these-2-players-are-determined-to-be-number-1-made-their-debut-in-t20-before-rohit-sharma-are-no-longer-fit-to-play-street-cricket-still-do-not-retire

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वे भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे. हालाँकि, वर्ल्ड क्रिकेट में अभी भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रोहित से पहले डेब्यू तो किया लेकिन अब तक सन्यास नहीं ले पाए हैं.

रोहित ने अब क्रिकेट के एक फॉर्मेट से सन्यास का फैसला ले लिया है और अब इस फॉर्मेट में उनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है लेकिन अभी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अब तक सन्यास नहीं लिया है.

Advertisment
Advertisment

शोएब मलिक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान नहीं किया है और उनको ये आस है कि अभी भी उन्हें पाकिस्तानी टीम में चुना जाएगा. मलिक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लंबे समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन फिर भी उन्होंने अब तक एक भी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा नहीं की है.

बता दें कि मलिक ने अपना टी-20 डेब्यू साल 2006 में 28 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ काउंटी ग्राउंड पर किया था, जबकि वो इस फॉर्मेट में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी बार साल 2021 में खेलते हुए नजर आए थे. ऐसे में अब रोहित ने भी सन्यास की घोषणा कर दी है लेकिन मलिक ने अब तक इसका ऐलान नहीं किया है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलना चाहते थे मलिक

नंबर 1 के ढीढ हैं ये 2 खिलाड़ी, रोहित शर्मा से पहले किया टी20 में डेब्यू, अब गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं, फिर भी नहीं लेते संन्यास 1

दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हरफनमौला खिलाड़ी खेलने के इच्छुक थे और उन्होंने इसके लिए अपनी इच्छा जाहिर की थी. विश्व कप से ठीक पहले उन्होंने कहा था कि “मैं अभी भी क्रिकेट खेल रहा हूँ और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता हूँ. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहे तो मुझे चुन सकता है.

Advertisment
Advertisment

मेरा लक्ष्य टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने का है. मुझे गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 2000 रनों की अभी भी आवश्यकता है. अल्लाह का शुक्र है कि अभी मेरी फिटनेस बहुत अच्छी है.”

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भी इस सूची में शामिल हैं, जिन्होंने रोहित से पहले टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन अब तक उन्होंने सन्यास की घोषणा नहीं की है.

शाकिब बांग्लादेश की तरफ से आईसीससी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेले थे और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. टीम ने भले ही सुपर-8 तक का रास्ता तय किया लेकिन वे सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँच सके. शाकिब ने अपना टी-20 डेब्यू साल 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतने वाले रोहित-कोहली-जडेजा पर टूटा दुखों का पहाड़, BCCI के इस फैसले से हुए पाई-पाई को मोहताज