आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है और इस बार भी कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया है. जबकि कुछ बड़े खिलाड़ियों को इस बार किसी ने पूछा भी नहीं है और वो इस मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए है.
हालाँकि कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है और उन्हें उनके कीमत से ज्यादा रकम मिल गई है. ये खिलाड़ी रणजी खेलने के लायक नहीं है लेकिन आईपीएल में इनको 10 करोड़ से भी ज्यादा रकम में खरीदा गया है.
जितेश शर्मा को RCB ने IPL 2025 में ज्यादा कीमत में खरीदा!
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा है. जितेश को इस बार आरसीबी ने 11 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. जितेश का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन ठीक ही है लेकिन अब उनको आरसीबी ने काफी ज्यादा रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. वहीँ जितेश का पिछले आईपीएल सीजन काफी ख़राब गया था जिसके बाद भी उन्हें काफी महंगा खरीदा गया है.
ख़राब रहा था जितेश का IPL प्रदर्शन
जितेश ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले है जिनकी 12 पारियों में 17.00 की औसत और 131.69 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाये थे. वहीँ अगर जितेश के रणजी में प्रदर्शन देखें तो वो और भी ख़राब है. जितेश ने रणजी में 18 मैच खेले है जिनकी 27 पारियों में उनका औसत 24 का है. उन्होंने 27 पारियों में 661 रन बनाये है, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है.
नटराजन को IPL 2025 में दिल्ली ने खरीदा
भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी इस ऑक्शन में ज्यादा रकम मिली है. जबकि उनका भी डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है. नटराजन को 10.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. नटराजन का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड देखें, तो उनका रिकॉर्ड साधारण ही है. उन्होंने 27.59 की औसत और 54.5 के स्ट्राइक रेट से 67 विकेट लिए है.
औसत रहा था नटराजन का पिछले IPL सीजन
नटराजन ने पिछले आईपीएल सीजन में 14 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 24.47 की औसत और 9.05 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए है. जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट लिए है.