Team India: इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से डेब्यू करना उतना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है, जितना ज्यादा मुश्किल लगातार इसके लिए खेलते रहना है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया (Team India) से लगातार बाहर होते रहते हैं। जबकि आईपीएल में हमेशा अच्छा करते हैं।
खराब प्रदर्शन के चलते Team India से बाहर होते हैं ये खिलाड़ी
हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक संजू सैमसन (Sanju Samson) और स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैं। मालूम हो कि सिराज और संजू इंडियन टीम के लिए कंसिस्टेंट बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं इस वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ता है। हालांकि आईपीएल में इनका हर सीजन बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलता है।
हर आईपीएल सीजन कमाल करते हैं संजू-सिराज
बता दें कि आईपीएल 2025 में संजू सैमसन में अब तक चार मैचों में 137 रन बनाए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज 4 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं। बीते सीजन संजू ने 531 रन बनाए थे और सिराज ने 15 सफलताएं अर्जित की थी। इससे पिछला सीजन भी दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी दमदार रहा था। यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल के टॉप प्लेयर्स में शुमार हैं। मगर इंटरनेशनल में उस हिसाब का प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं।
कुछ ऐसा है सिराज-संजू का इंटरनेशनल करियर
संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में ही डेब्यू कर लिया था। लेकिन तब से अब तक वह इंडिया के लिए कुल 58 मुकाबले ही खेल सके हैं। संजू ने भारत के लिए 42 टी20 और 16 वनडे मैच खेले हैं। 42 टी20 में उन्होंने 861 और वनडे में 510 रन बनाए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर अब तक 96 मैच खेले हैं और इस दौरान 185 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने साल 2017 से इंडियन टीम की ओर से डेब्यू किया था।