These 2 players are paying the price for being born in Rohit-Kohli era, they are not able to play in Team India because of both the legends

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा ने साल 2007 में टीम इंडिया (Team India) की ओर से डेब्यू किया था। वहीं विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार साल 2008 में दिखाई दिए थे। तब से अब तक दोनों लगातार टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बने हुए हैं।

इस वजह से कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम दो ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें रोहित-विराट की वजह से अभी तक डेब्यू का मौका भी नहीं मिल सका है।

इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिल सका है डेब्यू का मौका

Priyank Panchal and Dhruv Shorey

बता दें कि रोहित-विराट की वजह से जिन दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की ओर से अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है उनमें 34 साल के प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) और 32 साल के ध्रुव शोरे (Dhruv Shorey) हैं। मालूम हो कि दोनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और दोनों ने घरेलू क्रिकेट में काफी दमदार प्रदर्शन किया है। मगर इसके बावजूद बीसीसीआई दोनों में से किसी को भी मौका नहीं दे रही है।

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं प्रियांक और ध्रुव

मालूम हो कि घरेलू क्रिकेट में प्रियांक पांचाल गुजरात की ओर से खेलते हैं और इस टीम के लिए उन्होंने 10 हजार से भी अधिक रन बना रखे हैं। वहीं ध्रुव शोरे विधर्भ की ओर से खेलते हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अब तक 6-7 हजार से अधिक रन बना रखे हैं। दोनों ने अपनी दमदार पारी की बदौलत कई बार अपनी टीम को विजयी बनाया है।

कुछ ऐसा है दोनों का रिकॉर्ड

प्रियांक पांचाल के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 126 फर्स्ट क्लास मैचों की 206 पारियों में 44.65 की औसत से 8708 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 314* के बेस्ट स्कोर के साथ 28 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं लिस्ट ए के 97 मैचों की 97 पारियों में उन्होनें 40.80 की औसत से 3672 रन बनाए हैं। उन्होंने 136 के बेस्ट स्कोर के साथ 8 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 59 मैचों 28.71 की औसत से 1522 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने मात्र 9 अर्धशतक जड़ा है।

ध्रुव शोरे ने 69 फर्स्ट क्लास मैचों की 113 पारियों में 48.25 की औसत के साथ 4777 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 252* के बेस्ट स्कोर के साथ 13 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। 72 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 41.72 की औसत से 2712 रन बनाए हैं और 6 शतक व 19 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 48 मैचों में 1030 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का कोहराम, 145 रन की पारी से मचाया कोहराम