Team India: मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पर दोनो टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिड़ रही है। अभी तक सीरीज में दोनो टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम लॉर्ड्स में बाजी मारती है लेकिन उससे पहले टीम में करुण नायर बल्लेबाज हैं जो भारत के स्कोर में कोई योगदान नहीं दे पा रहे हैं। वहीं इस सीरीज में सेलेक्शन के लिए योग्य थे ये खिलाड़ी लेकिन उन्हें इसमें शामिल नहीं किया है।
अगर उनके टैलेंट को देखा जाए तो उस आधार पर वह वर्ल्ड इलेवन में खेलना लायक है लेकिन उन्हें अपने ही देश में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। कोच गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को टीम (Team India) में एंट्री का मौका नहीं दे रहे हैं। आईए जानते हैं कौन है वो 2 खिलाड़ी-
वर्ल्ड इलेवन में खेलने लायक हैं ये 2 खिलाड़ी
वर्तमान में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम 2 रनों की बढ़त पर थी। अब तक यह मैच काफी रोचक रहा है, देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।
लेकिन इससे इतर यहां पर हम आपको 2 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जोकि अपनी प्रतिभा के आधार पर वर्ल्ड इलेवन में जगह बनाने की काबीलियत रखते हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान हैं।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स से खेले 8 खिलाड़ियों को मौका
कोच गंभीर के नहीं दे रहे टीम इंडिया में एंट्री
जी हां भारतीय टीम (Team India) के कोच गौतम गंभीर इन दोनो खिलाड़ी टीम इंडिया में मौका देने से कतरा रहे हैं। दरअसल अब इसरे पीछे की वजह भी सामने आ रही है, गंभीर ऋतुराज गावयकवाड़ को पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के कारण टीम में जगह नहीं दे रहे हैं। कहा जाता है कि गंभीर और धोनी के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं है और ऋतुराज गायकवाड़ धोनी के बेहद करिबी है।
वहीं अब सरफराज की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद ऐसी अफवाहें उड़ी थी कि सरफराज ने सीरीज हारने के बाद ड्रेसिंग रूम की बाते बाहर लीक की थी, इस कारण गंभीर ने उन्हें टीम से ड्रॉप किया है।
कुछ ऐसा है दोनो का क्रिकेट करियर
अगर ऋतुराज गायकवाड़ की बात की जाए तो उन्हें वनडे और टी20 में डेब्यू मिल चुका है लेकिन उन्हें अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 115 रन बनाए हैं वहीं उन्होंने 23 टी20 मैच में उन्होंने 633 रन बनाए हैं।
अब सरफराज खान की बात करें तो उन्होंने अब तक केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही डेब्यू किया है। उन्होंने 6 टेस्ट मैच में 371 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, ध्रुव जुरेल नहीं ये स्टार बल्लेबाज प्लेइंग 11 में करेगा रिप्लेस