These 2 players avoid playing Test cricket for Team India, but do not miss even a single IPL match

Team India: एक समय था जब खिलाड़ियों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना सबसे बड़ी बात हुई करती थी। हर एक खिलाड़ी टेस्ट को सबसे ज्यादा महत्व दिया करते थे। मगर एक आज का समय है, जब हर कोई पैसे के पीछे पागल है और पैसों के चलते टेस्ट पर बिल्कुल ध्यान नहीं देता है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दो ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि टेस्ट से हमेशा दूर भागते हैं। मगर कभी भी आईपीएल मिस नहीं करते।

ये दो खिलाड़ी भागते हैं टेस्ट से दूर

Varun Chakaravarthy and hardik pandya

दरअसल, हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) हैं। मालूम हो कि ये दोनों बल्लेबाज आईपीएल और अन्य सभी तरह की टी20 क्रिकेट के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मगर रेड बॉल क्रिकेट से हमेशा दूर भागते हैं।

साल 2018 में खेला था लास्ट मैच

बता दें कि हार्दिक पांड्या आखिरी बार साल 2018 में कोई रेड बॉल मैच खेलते दिखाई दिए थे। हार्दिक को लास्ट टाइम रणजी ट्रॉफी 2018 में मुंबई बनाम बड़ौदा के बीच हुए मैच में बड़ौदा की ओर से खेलते देखा गया था। उस मैच में पांड्या ने 7 विकेट लेने के साथ ही साथ 73 रन बनाए थे।

वहीं वरुण चक्रवर्ती को लास्ट टाइम साल 2018 रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद और तमिलनाडु के बीच हुए मैच में खेलते देखा गया था। उस मैच में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए वरुण ने सिर्फ 1 विकेट लिया था। वह न सिर्फ उनके रेड बॉल करियर का लास्ट मैच का बल्कि पहला मैच भी था। यानी उन्होंने उस मैच से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। मगर वापस से कोई मैच नहीं खेला।

कुछ ऐसा है दोनों का क्रिकेट करियर

हार्दिक पांड्या के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने भारत के लिए 219 मैचों की 176 पारियों में 30.34 की औसत और 114.31 के स्ट्राइक रेट के साथ 4248 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। हार्दिक ने इस बीच 209 पारियों में 202 विकेट भी लिया है।

वरुण चक्रवर्ती के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने कुल 22 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने कुल 43 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का मेन मेम्बर हैं ये खिलाड़ी, लेकिन IPL में हो जाती वैल्यू कम, प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलता मौका