Mumbai Indians: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन इस साल गर्त का रहा है। टीम पिछले सीजन की ही कहानी दोहराते हुए इस सीजन भी खराब फॉर्म से गुजर रही है।
टीम के इस खराब प्रदर्शन के पीछे विशेष रूप से 2 खिलाड़ियों का हाथ है। जोकि टीम में कोई योगदान नहीं दे पा रहे हैं। उनके खराब फॉर्म का खामियाजा पूरे सीजन टीम की मलकीन नीता अंबानी को भरना पड़ सकता है। तो आईए जानते हैं कौन है इस वो खिलाड़ी-
Mumbai Indians के लिए बोझ बने ये 2 खिलाड़ी
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इस सीजन खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आता है। रोहित शर्मा IPL 2025 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, उसके बाद भीवह टीम में बने हुए हैं। उनका टीम में होना ना होना एक बराबर सा ही लगने लगा है क्योंकि वह बस क्रीज पर आते हैं और बिना रन बनाए पवेलियन लौट जाते हैं।
रोहित (Rohit Sharma) टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन वह अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। बता दें रोहित ने इस सीजन 2 मैच में केवल 8 ही रन बनाए हैं, जिसमें पहले मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे। उसके बाद GT के खिलाफ दूसरे मैच में वह महज 8 रन पर ही आउट हो गए। रोहित इस प्रदर्शन के साथ नीता अंबानी के सिरदर्द बने हुए हैं।
रियान रिकेल्टन
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वह आईपीएल में अपनी प्रतीभा दिखाने में नाकाम हो रहे हैं। बता दें एमआई ने रिकेल्टन (Ryan Rickelton) पर 1 करोड़ की बाजी लगाई थी जिस पर उन्हें अफसोस करना पड़ रहा है क्योंकि रिकेल्टन इस सीजन फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने 2 मैच में केवल 19 रन ही बनाए है। बता दें रिकेल्टन ने इस सीजन ही आईपीएल में डेब्यू किया है।
यह भी पढ़ें: लगातार 2 हार के बाद भी नीता अंबानी को नो टेंशन, इस समीकरण के साथ सीधे नंबर-1 पर फिनिश कर रही हार्दिक की टीम