IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन कई खिलाड़ी इस मुकाबले में नहीं बिक पाते हैं. लेकिन किस्मत किसी किसी की इतनी तगड़ी होती है कि वह फिर भी किसी न किसी तरह से आईपीएल में अपनी एंट्री ले लेते हैं. ऐसे ही आज हम आपको दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कि ऑक्शन में तो अनसोल्ड रहे लेकिन अब 2025 में होने वाले आईपीएल में अहम भूमिका निभा सकते हैं और टीम को जीत दिला सकते हैं. यह दोनों ही खिलाड़ी की किस्मत ऐसी चमकी की दोनों सीधा टीम में शरीक हो गए. आईए जानते हैं कि कौन है वह दो खिलाड़ी.
मुंबई की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 से पहले चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला चल रहा था इस दौरान कई टीमों के खिलाड़ी इंजर्ड हुए, इसके बाद वह आईपीएल से भी रुल्ड आउट हो गए. उनमें से एक खिलाड़ी थे मुंबई इंडियंस की टीम से लिज़ाद विलियम्स. विलियम्स आईपीएल से बाहर हो गए तो ऐसे में मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह पर कॉर्बेट बॉस को चुना है. बता दे कॉर्बेट आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उन्होंने अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन लिज़ाद विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने शामिल किया है.
मुजीब उर रहमान को भी मिली जगह
वहीं अगले जिस खिलाड़ी के बारे में हम बताने जा रहे हैं वह हैं अफगानिस्तान के मुजीबुर रहमान. जी हां मुजीबुर रहमान आईपीएल ऑक्शन में तो कुछ नहीं कर पाए, लेकिन फिर भी वह आईपीएल का मुकाबला खेलने जा रहे हैं. दरअसल मुंबई इंडियंस की स्क्वाड से एएम गजनफर चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही रुल्ड आउट हो गए थे. वो बैक इंजरी के कारण वह टीम से बाहर हो गए थे. वहीं अब वह आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह पर मुंबई ने मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया है. ऐसे में यह दोनों ही खिलाड़ी पहले तो आईपीएल के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे लेकिन किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि वो अब दोनों ही आईपीएल खेलने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले रंग में दिखे ईशान किशन, 58 गेंदों पर 137 रन ठोककर मचा डाला कोहराम