साउथ अफ्रीका टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जबकि टीम इंडिया भी अभी न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की शृंखला खेल रही है। लेकिन 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को पहली बार टी20 टीम में मौका मिला है। जबकि अक्षर पटेल की टीम इंडिया में वापसी हुई है। वहीं, साउथ अफ्रीका टीम के स्क्वाड का ऐलान होते ही अब 2 भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, उन खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका टीम में भी मौका नहीं मिला है।
इन 2 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
बता दें कि, टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुकें हैं। जिसके चलते हर टी20 सीरीज में हमें कई बदलाव देखने को मिल रहें हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में 2 अनुभवी खिलाड़ी भुनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल की टीम में दोबारा से वापसी हो सकती है।
हालांकि, ऐसा हुआ नहीं है क्योंकि, चहल और भुनेश्वर को एक बार फिर से टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है। जिसके चलते अब यह दोनों खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। चहल और भुनेश्वर कुमार तीनों ही फॉर्मेट से बाहर चल रहें हैं।
रह चुकें हैं सफल गेंदबाज
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और तक गेंदबाज भुनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं। क्योंकि, चहल ने टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लिया है। जबकि दूसरे नंबर पर भुनेश्वर कुमार का नाम शामिल है।
चहल ने भारत के लिए टी20 में 96 विकेट झटके हैं। जबकि भुनेश्वर कुमार अबतक 90 विकेट झटके हैं। लेकिन इसके बाद भी इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है। हालांकि, अब यह दोनों खिलाड़ी बहुत जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और केवल आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
अफ्रीका के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मिला है मौका
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।