भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेल रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पिछड़ चुकी है। लेकिन अब ऐसी उम्मीद है कि, भारतीय टीम इस शृंखला को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कर सकती है।
इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में अभी तक 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के हर एक मैच की प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी जगह डीजर्व करते थे।
Border-Gavaskar Trophy में नहीं मिली इन खिलाड़ियों को जगह
सरफराज खान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया था, उस टीम में सरफराज खान को भी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया गया था। लेकिन भारतीय कप्तान और कोच के द्वारा इन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया और इन्होंने हर एक मैच में एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी के तौर पर काम किया है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, सरफराज खान को हर एक परिस्थिति में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा होना चाहिए। इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे और ऐसे खतरनाक बल्लेबाज को बेंच पर नहीं बैठना चाहिए।
अभिमन्यु ईश्वरन
युवा सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को अगर भारतीय टीम का सबसे बदनसीब खिलाड़ी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। मगर इस सीरीज के किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में इन्हें मौका नहीं दिया गया। ये कोई पहली बार नहीं है जब पूरी शृंखला में इन्हें सिर्फ बेंच पर ही बैठना पड़ा हो। इसके पहले भी कई बार इन्हें पूरी शृंखला के लियए बेंच पर बैठना पड़ा है। लंबे समय से भारतीय टीम के साथ ट्रैवल करने के बाद भी आज तक ये डेब्यू नहीं कर पाए हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में कई सालों तक बेहतरीन खेल दिखाने के बाद इन्हें भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया था।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! बॉर्डर-गावस्कर वाले 6 खिलाड़ी बाहर, भुवनेश्वर-शमी की एंट्री