Pakistan: पिछले दिनो भारत पाकिस्तान (Pakistan) के बीच बढ़े तनाव के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) कुछ दिनो के लिए प्रभावित हुआ था। लीग के कुछ दिनो के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान में कुछ विदेशी खिलाड़ी फंस गए थे। इस घटना के बाद विदेशी खिलाड़ियों के मन में पाक जाकर मैच खेलने से खौफ है।
पहले ही कई टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से खौफ खाती थी अब इस घटना के बाद यह खौफ और बढ़ गया है। यहां तक की इन 2 खिलाड़ियों ने तो पाकिस्तान (Pakistan) में खेलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘वहां डर लगता है….’ क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं-
Pakistan Tour से खिलाड़ी ने नाम लिया वापस

पाकिस्तान (Pakistan) की पहचान विश्व स्तर पर हमेशा से एक आंतकवादी गढ़ वाले देश के तौर पर रही है। हमेशा से ही कई देश पाकिस्तान जाने से डरते हैं। अभी पाकिस्तान को बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान के इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है।
वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नाहिद राणा हैं और केवल राणा ही नही बल्कि उनके साथ 2 अन्य सपोर्टिंग स्टाफ ने भी पाक जाने से इनकार कर दिया है। इसके पीछे की वजह हाल में ही में भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव है।
‘वहां डर लगता है…..’
स्टार गेंदबाज नाहिद राणा ने पाकिस्तान दौरे (Pakistan Tour) से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसका बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने समर्थन किया है। बता दें बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन नजमुल अबेदीन फहीम ने राणा के इस फैसले पर कहा कि हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान नाहिद राणा और रिशाद हुसैन को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। जिस कारण वह ऐसा फैसला ले रहे हैं, इसके लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता। इसी वजह से वह इस दौरे से दूर रहना चाहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि राणा के अलावा कोचिंग स्टाफ के सदस्य जेम्स पैमेंट (फील्डिंग कोच) और नाथन केली (ट्रेनर) ने भी पाक के दौरे से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से हार्दिक-पुजारा-रहाणे हुए बाहर, नहीं मिली 16 सदस्यीय टीम इंडिया में जगह
घर वापसी में हुई थी परेशानी
आपको बताते चले कि अभी कुछ दिनो पहले भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिसतान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदुर चलाया। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गए थे। जिस कारण पीएसएल को कुछ दिनो के लिए स्थगित किया गया था।
बता दें तेज गेंदबाज नाहिद राणा उस समय पीएसएल के पेशावर जाल्मी का हिस्सा थे। उस तनाव के बाद राणा को घर वापसी में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। जिस कारण अब वह पाकिस्तान नही जाना चाहते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
तंजीद हसन, सौम्य सरकार, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शमीम हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान), जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।