IPL 2025: यहां से अब और रोमांचक होता नजर आ रहा है। जहां सभी खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2025) में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) का दरवाजा खटखटाना चाहते हैं। इस मंच पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाने खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह भी मिलती है वहीं जो खिलाड़ी यहां प्रदर्शन में चूक जाते हैं उनका टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल हो जाता है।
बता दें IPL 2025 में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगाता फ्लॉप हो रहे हैं जिस कारण संभावना जताई जा रही है कि उन्हें आने वाले समय में कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं देंगे।
IPL 2025 में फ्लॉप हो रहे ये 2 खिलाड़ी टीम इंडिया में नहीं मौका मिलना मुश्किल
अभिषेक शर्मा
IPL 2025 अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिए कुछ खास नहीं जा रहा है। वह लगातार इस सीजन फ्लॉप हो रहे हैं,अभिषेक ने अभी तक 51 रन रन ही बनाए हैं। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपने लंबे छक्के-चौके के लिए जाने-जाते हैं लेकिन इस बार उनका वह अंदाज देखने को नहीं मिल रहा। जिस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आने वाले समय में टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं।
बता दें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) मौजूदा समय में टी20 टीम के स्टार खिलाड़ी हैं लेकिन अगर अभिषेक ऐसे फ्लॉप होते रहे तो कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम में मौका नहीं देंगे। बता दें अभिषेक ने अभी तक इंटरनेशनल में 17 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 535 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी और एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से इस सीजन कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिला है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 5 मैच खेले हैं, जिनमें वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे। उसके बाद SRH, PBKS और MI के सामने क्रमशः 15, 2, 2 रन बनाए थे। इसके अलावा हद तो तब हो गई जब पंत केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे ही नहीं। इन सबके बाद मुश्किल ही है कि कोच गौतम गंभीर ऋषभ पंत को टीम इंडिया में मौका दे। उम्मीद जताई जा रही है कि पंत वनडे टीम से बाहर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL के बीच बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री, तो दिग्गजों का कटा पत्ता