CSK: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं है. चेन्नई अपने शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ एक मैच ही जीत पायी है जबकि अन्य दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई की कमजोरी इस सीजन शुरू में ही उजागर हो गयी है.
चेन्नई की टीम का इस सीजन हार का मुख्य कारण उनकी प्लेइंग इलेवन है. वो हार के बावजूद उन खिलाड़ियों को लगातार बैक कर रहे है जो प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो रहे है. लेकिन अब वो अगले मैच में इन दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर करके नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते है.
घर को अभेद किला बनाना चाहेगी CSK
चेन्नई का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. इस सीजन ये चेन्नई का तीसरा होम गेम है और वो अपने घर को एक बार फिर से किले में तब्दील करना चाहेगी. इस सीजन चेन्नई की टीम ने अपने घर में दो मुकाबले खेले है जिसमें एक मुकाबले में जीत मिली है जबकि बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में उन्हें 17 सालों के बाद करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए अब चेन्नई की टीम उस हार से सबक लेते हुए अपनी टीम में बदलाव कर सकती है.
राहुल त्रिपाठी को किया जा सकता हैं ड्रॉप
चेन्नई की टीम दिल्ली के साथ होने वाले मैच में ओपनिंग बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को टीम से ड्रॉप कर सकती है. चेन्नई की टीम अक्सर ख़िताब तब ही जीतती है जब उनकी ओपनिंग जोड़ी अच्छा प्रदर्शन करती है और इस सीजन उनके ओपनर्स का प्रदर्शन काफी ख़राब है. राहुल का जल्दी आउट होना तो समस्या है ही लेकिन उनका एक ही तरीके से शार्ट पिच गेंदों पर आउट होना उनकी कमजोरी दिख रही है इसलिए उनको ड्रॉप करके शेख रशीद को मौका दिया जा सकता है.
अश्विन की जगह श्रेयस गोपाल को मिल सकता है मौका
वहीँ टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की लम्बे समय के बाद चेन्नई में वापसी हो रही है लेकिन उनका प्रदर्शन अभी तक काफी ख़राब रहा है. वो इस आईपीएल में न तो विकेट लेने में सफल हो रहे है और न ही रनों पर लगाम लगाने में सफलता हासिल कर पा रहे है इसलिए उनकी जगह लेग स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल को टीम में मौका दिया जा सकता है. गोपाल का डोमेस्टिक सीजन भी अच्छा गया था जिसके कारण उन्हें खेलने का मौका दिया जा सकता है.
Also Read: 30 लाख का ये खिलाड़ी 27 करोड़ के ऋषभ पंत पर पड़ा भारी, LSG कप्तान से 10 गुना ज्यादा बना डाले रन