IPL 2025: आईपीएल (IPL 2025) अब धीरे-धीरे और उत्साहित होता जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों ने छक्के-चौके की लड़ियां लगा दी है। बता दें आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा है जिसमें सनराइजर्स का स्कोर इस समय 4 विकेट के नुकसान पर 89 रनों का स्कोर है।
वहीं आज का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला जाएगा, जिस पर फैंस की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के साथ वापसी करना चाहेंगी। वहीं जहां कुछ का कहना है कि धोनी इस सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे वहीं धोनी बल्कि उनके ये 2 दोस्त संन्यास ले सकते हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने संन्यास के बाद अपने दूसरा काम का भी इंतजाम कर लिया है।
IPL 2025 के बाद ये 2 खिलाड़ियों ले सकते हैं संन्यास
जहां एक ओर फैंस आईपीएल 2025 (IPL 2025) का लुत्फ उठा रहे हैं वहींं कुछ खिलाड़ी इस सीजन के बाद अपने संन्यास की तैयारी भी कर रहे हैं। यहां हम सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नहीं बल्कि इशांत शर्मा और ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन की कर रहे हैं।
बता दें 38 साल के रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वह जल्द ही इस लीग से भी संन्यास ले सकते हैं। अश्विन के साथ ही 36 साल इशांंत भी इस सीजन के बाद अपने आईपीएल करियर पर विराम लगा सकते हैं।
संन्यास के बाद करेंगे ये काम
संभावना जताई जा रही है कि इशांत शर्मा और ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन अपनी बढ़ती उम्र और फिटनेस के कारण यह फैसला ले सकते हैं। बता दें संन्यास के बाद भी दोनों एक ऐसा काम खोजा है जिसके माध्यम से वह क्रिकेट से जुड़े रहेंगे। दरअसल दोनों ही खिलाड़ी अपने संन्यास के बाद क्रमेंट्री करते नजर आएंगे। वह पहले से ही कमेंट्री करते हैं। बता दें अश्विन इस सीजन सीएसके के लिए खेल रहे हैं वहीं इशांत जीटी का हिस्सा हैं।
CSK vs RR में कौन सी टीम मारेगी बाजी
बता दें आज का दूसरे मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी कोशिश करेंगी क्योंकि, सीएसके इससे पहले आरसीबी से बड़े अंतर से हार चुकी है। जिसके बाद टीम को टूर्नामेंट में वापसी के लिए ये मैच जीतना जरूरी होगा।
वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जिस कारण टीम प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर है। तो यहां से टीम टूर्नामेंट में कमबैक की कोशिश करेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम मैच जीतकर टूर्नामेंट में कमबैक करती है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने छाटें 24 खिलाड़ी, इन्ही में से 18 होंगे लंदन रवाना