CSK: कल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार का सबसे बड़ा विलेन चेन्नई टीम के 2 खिलाड़ी हैं। इन 2 खिलाड़ियों के कारण ही टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। जिस कारण अब अगले मैच में फ्रेंचाइजी उन्हें बाहर भी कर सकती है। बता दें सीएसके का अगला मैच 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी स्टेडियम में खेलना है।
अगले मैच से CSK दिखा सकती है बाहर का रास्ता
राहुल त्रिपाठी
जी हां यहां पर हम सीएसके (CSK) के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की बात कर रहे हैं। उन्हें अगले मैच में टीम से बाहर किया जा सकता है। राहुल को फ्रेंचाइजी ने बेहद उम्मीदों के साथ 3.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन राहुल चेन्नई के लिए दोनो ही मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वह मैच में महज 5 और 2 रन बनाकर आउट हो गए जोकि बेहद निराशाजन था। राहुल के जल्द आउट होने के कारण चेन्नई को टूर्नामेंट अच्छा स्टार्ट नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें 30 मार्च को होने वाले राज्सथान रॉयल्स के खिलाफ मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
दीपक हुड्डा
वहीं इस सूची में अगला नाम दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का है। दीपक को भी चेन्नई (CSK) अगले मैच से बाहर कर सकती है। दीपक की बात करें तो वह भी कल चेन्नई सुपर किंग्स की हार की बड़ी वजह बने। वह भी दोनो ही मैच में रन बनाने में नाकाम रहे। दीपक दोनों मैच में केवल 4 और 3 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। साथ ही दीपक ने कल आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का महत्वपूर्ण कैच भी छोड़ा जोकि हार का बड़ा कारण बना। बता दें दीपक को फ्रेंचाइजी ने 1.70 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच विराट कोहली को लगा झटक, 21 करोड़ के बजाए सैलरी के तौर पर मिलेंगे सिर्फ 13 करोड़