टीम इंडिया (Team India) पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रही है और कोई भी विरोधी टीम इस समय हिंदुस्तान के खिलाफ खेलने से पहले एक बार सोचती है। भारतीय टीम में इस समय टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं और ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं। इन खिलाड़ियों के बारे में यह कहा जा रहा है कि, ऐसी आक्रमकता तो क्रिस गेल और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों में भी नहीं थी। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी पहली ही गेंद से आक्रमक रुख को अपनाते हैं और बड़े शॉट्स आराम से खेलते हैं।
छक्के लगाने में माहिर हैं Team India के ये 2 युवा खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका दिया गया था और इस सीरीज में ही इन्होंने अपनी आक्रमकता का परिचय दिया था। इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने एक शतकीय पारी खेली थी और इसके बाद बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी इन्होंने अपनी आक्रमकता का परिचय दिया है।
ये बड़ी ही आसानी के साथ बड़े शॉट्स खेलते हैं और इसी वजह से कोई भी गेंदबाज इन्हें गेंदबाजी करना पसंद नहीं करता है। इन्होंने अपने अभी तक के छोटे से करियर में खेलते हुए 17 मैचों में 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। टी20 क्रिकेट में इन्होंने अभी तक में कुल 41 छक्के लगाए हैं।
तिलक वर्मा
टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा पिछले कुछ समय से बहतरेने फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन्होंने क्रिकेट के मैदान में अपनी आक्रमकता से सभी को प्रभावित किया है। तिलक वर्मा पहली ही गेंद से आक्रमक रुख को अपनाते हैं और इसी वजह से भारतीय टीम बड़ी ही आसानी के साथ मैच को अपने नाम कर लेती है। इन्होंने अपने अभी तक के छोटे से करियर में ही कई यादगार पारियां खेली हैं और इसी वजह से टी20 में ये भारतीय टीम के अभिन्न अंग बन गए हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 25 मैचों की 24 पारियों में 2 शतकों और 3 अर्धशतकों की मदद से 749 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने कुल 43 छक्के लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैंस को बड़ा झटका, 100 टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज ने 36 की उम्र में किया संन्यास का ऐलान