टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2024 बेहद ही शानदार रहा और इस साल टीम इंडिया का प्रदर्शन भी बेहद ही बेहतरीन रहा है और भारतीय टीम ने इस साल टी20 वर्ल्डकप को अपने नाम किया है। भारतीय टीम के लिए इस साल कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है और अब ये खिलाड़ी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
लेकिन इसके साथ ही इस साल टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों के लिए बेहद ही निराशाजनक रहा है और इस साल कई खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है। इसके साथ ही इस साल टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ियों की भी मृत्यु हो गई है और सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Team India के दो दिग्गज खिलाड़ियों का हुआ साल 2024 में निधन
अंशुमन गायकवाड़
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी रहे अंशुमान गायकवाड़ का साल 2024 के जुलाई महीने में ब्लड कैंसर की वजह से निधन हो गया था। ये लंबे समय से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इनके उपचार के लिए टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने आर्थिक सहायता भी दी थी और इसके साथ ही बीसीसीआई के द्वारा भी इनके इलाज का ध्यान रखा गया था। इन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लंबे समय तक भारतीय टीम के कोच के रूप में भी काम किया है और ये गुजरात राज्य उर्वरक एंव रसायन लिमिटेड में भी काम किया है।
नरेश परसाना
सौराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ी नरेश परसाना को कभी भी भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन सौराष्ट्र के लिए इन्होंने लंबे समय के लिए खेला है और एक खिलाड़ी के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन 69 साल की उम्र में साल 2024 के जुलाई महीने में इनका निधन हो गया। इनके निधन के ऊपर गुजरात क्रिकेट बोर्ड के द्वारा संवेदना भी व्यक्त की गई थी।
इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा इस साल दत्ता गायकवाड़, डेविड जॉनसन, के होयसल, विजय नायडू, रामभाई ओडेड्रा जैसे नामी खिलाड़ियों का निधन हुआ है।
इसे भी पढ़ें – 3 खिलाड़ी भारत लौटे, अश्विन ने लिया संन्यास, अंतिम 2 टेस्ट के लिए पूरी तरह बदल गई रोहित की सेना, देखें भारत का नया स्क्वाड