टीम इंडिया (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया गया था।
लेकिन जब इस टीम का ऐलान किया गया था तो उस वक्त सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही थी कि, इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो खिलाड़ी मैनेजमेंट के चहिते हैं। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहता है और इसके बावजूद हर एक टीम में ये शामिल जरूर होते हैं।
मैनेजमेंट के चहेते हैं Team India के ये 2 खिलाड़ी
इन दिनों 2 ऐसे खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बने हुए हैं जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है और इसके बावजूद इन खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा लगातार मौके दिए जा रहे हैं। हम जिन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वाड में टीम इंडिया का हिस्सा बने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऑलराउंडर रियान पराग हैं।
बेहद ही औसत रहता है दोनों का प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लगातार मौके दिए जा रहे हैं और ये हर एक मौके पर भारतीय टीम की लुटिया डुबो देते हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक में कुल 31 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने महज 19.70 की मामूली औसत से 473 रन बनाए हैं।
वहीं रियान पराग की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 7 टी20 मैच खेले हैं और इसमें से इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान महज 57 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्हें सिर्फ 3 विकेट मिली है।
ये खिलाड़ी करते हैं Team India में जगह डीजर्व
अगर मैनेजमेंट संजू सैमसन और रियान पराग को टीम इंडिया से बाहर निकालने के बारे में विचार करती है तो फिर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। समर्थकों की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा संजू सैमसन की जगह पर ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका देना चाहिए। इसके साथ ही रियान पराग की जगह पर भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – IND vs NZ: शमी-बुमराह की तेज गेंदबाजी जोड़ी, तो अश्विन-जडेजा को स्पिन की कमान, पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित