Team India: भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का सपना हर क्रिकेटर देखता है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए यह सपना सिर्फ टीम फोटो और डगआउट की कुर्सियों तक ही सीमित रह जाता है। टीम इंडिया के मौजूदा इंग्लैंड दौरे में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें “टूरिस्ट क्रिकेटर” कहा जाने लगा है —
कुलदीप डगआउट में गर्म करते है कुर्सियां
दरअसल, इन दो “टूरिस्ट क्रिकेटर” का नाम है कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल। बता दे इन दोनों खिलाड़ियों को टीम के हर दौरे पर ले जाया जाता है, लेकिन उन्हें मैदान पर मौका शायद ही कभी मिलता है। बता दे 30 वर्षीय कुलदीप यादव लंबे समय से इंडिया टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी मौजूदगी दुर्लभ है।
Also Read: मेनचेस्टर टेस्ट से बाहर हुआ 27 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी, इस सीरीज में जड़ चुका है दो शानदार शतक
2017 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कुलदीप ने अब तक केवल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 56 विकेट चटकाए हैं। यह आंकड़ा उनकी प्रतिभा और प्रभाव को दर्शाता है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बार-बार नजरअंदाज किया गया है।
कुलदीप तीसरे टेस्ट में भी बाहर बैठे है
बता दे इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में कुलदीप को लगातार तीसरे टेस्ट में बाहर रखा गया है। लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि कुलदीप को मौका मिलेगा, क्योंकि उनकी विकेट लेने की क्षमता इंग्लैंड की परिस्थितियों में उपयोगी साबित हो सकती थी।
लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर बल्लेबाजी गहराई को प्राथमिकता दी और कुलदीप को बेंच पर ही रखा।
ध्रुव जुरेल प्लेइंग XI से बाहर, फिर भी मैदान में
दूसरे खिलाड़ी हैं ध्रुव जुरेल, जो टीम इंडिया के साथ इस इंग्लैंड दौरे पर बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किए गए हैं। ऋषभ पंत की मौजूदगी में उनके प्लेइंग XI में आने की संभावना बेहद कम थी। बता दे जुरेल ने अब तक अपने छोटे से टेस्ट करियर में 4 मैचों में 202 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
तीसरे टेस्ट में उनका नाम प्लेइंग XI में भी नहीं था, लेकिन पंत पहले दिन चोटिल हो गए, जिसके बाद अचानक जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर बुलाया गया। ऋषभ पंत की चोट गंभीर लग रही है और वह दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरे, जिससे जुरेल को अप्रत्याशित रूप से मौका मिला।
लेकिन अगर ऋषभ पंत फिट रहते तो जुरेल सिर्फ ड्रेसिंग रूम में बैठकर ताली बजाते नजर आते — ठीक वैसे ही जैसे पिछले मैचों में होता आया है।
आगे भी गर्म करते रहेंगे कुर्सियां
कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल दोनों ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन जब मौके नहीं मिलते तो आत्मविश्वास डगमगाने लगता है। टीम मैनेजमेंट को चाहिए कि वह इस तरह के खिलाड़ियों को सिर्फ बैकअप के तौर पर न रखे, बल्कि उन्हें समय-समय पर प्लेइंग XI में शामिल करके उनके आत्मविश्वास को बढ़ाए।
फिलहाल जुरेल को ऋषभ पंत की चोट के कारण विकेटकीपिंग करने का मौका मिला है, लेकिन अगर यह स्थिति न बनती, तो वे अब तक लॉर्ड्स में भी सिर्फ “ताली बजाने वाले टूरिस्ट” ही बने रहते। अब देखना होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट इन 2 खिलाड़ियों के लिए भी गंभीरता से सोचता है, या वे आगे भी सिर्फ सफर का हिस्सा बने रहेंगे।
Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट खेलते ही संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, अब बन चुका टीम इंडिया पर बोझ