टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस दौरे में खराब रहा है और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। कहा जा रहा है कि, कई खिलाड़ियों को इस दौरे के बाद भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जाएगा। तो वहीं कई खिलाड़ियों के बारे में कहा जा रहा है कि, अब इन खिलाड़ियों के पास संन्यास के अलावा अन्य कोई भी विकल्प नहीं रह गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब मैनेजमेंट के द्वारा इन खिलाड़ियों की जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Team India के ये 2 खिलाड़ी होंगे भारतीय टीम से बाहर
रोहित शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पार बेहद ही असफल साबित हो रहे हैं और उनका ये फ्लॉप शो अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी जारी है। कहा जा रहा है कि, अगर कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए फेल हो जाते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें यह साफ तौर पर बता दिया गया है कि, ऑस्ट्रेलियाई दौरा इनके करियर का आखिरी टेस्ट दौरा है। रोहित शर्मा ने पिछली 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक मर्तबा अर्धशतकीय पारी खेली है। इसके अलावा ये कई बार तो ये दहाई के आकडे को भी नहीं छू पाए हैं।
मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इनके खराब प्रदर्शन के लियए खरी-खोटी भी सुनाई गई है। मोहम्मद सिराज विकेट लेने में असफल हुए हैं और इसके साथ ही ये काफी तेजी से रन लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर मेलबर्न के मैदान में ये बेहतरीन खेल दिखाने में असफल होते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता हमेशा के लिए दिखाया जा सकता है। इस शृंखला में मोहम्मद सिराज ने 4 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा के बाद बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के हैं टेस्ट कप्तान बनने के चांस, अगले 10 साल तक संभाल सकता जिम्मेदारी