Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ़ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज में हिस्सा ले रही है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में मैनेजमेंट के द्वारा कुल 16 खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है और सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले खुद की फिटनेस और फॉर्म साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

लेकिन मजेदार बात यह है कि, भले ही मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में 16 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए इन 16 में से 14 खिलाड़ियों का ही चयन हो पाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक उन 2 खिलाड़ियों के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

Champions Trophy 2025 में नहीं होंगे ये 2 खिलाड़ी

harshit rana

बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में इस वक्त 16 खिलाड़ी हैं। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए इन 16 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बने तेज गेंदबाज हर्षित राणा और बेहतरीन स्पिनर्स में से एक वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम के साथ नहीं जोड़ा जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। लेकिन इंजरी की वजह से ये इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। मगर उम्मीद है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले ये पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि अगर ये पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – मार्श-कमिंस-स्टोइनिस-हेजलवुड बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बदली ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम! रिप्लेस करेंगे ये 4 खिलाड़ी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...