Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में जारी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया है. बेंगलुरु के मैदान पर हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का मुकाबला 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच में पुणे के मैदान पर खेला जाएगा.
अगर टीम इंडिया (Team India) को बेंगलुरु के मैदान पर हुए टेस्ट मैच में हार के बावजूद टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना है तो उसके लिए टीम इंडिया को पुणे टेस्ट मैच में जीतना अनिवार्य है. जिस कारण से टीम मैनेजमेंट पुणे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव करते हुए दो भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकते है.
पुणे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते है गिल और पंत
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत को लेकर खबर आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर करने का फैसला कर सकती है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी उनकी जगह पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 2 भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकती है.
केएल राहुल भी होंगे पुणे टेस्ट से बाहर
बेंगलुरु के मैदान पर हुए टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन भी काफी औसतन था. केएल राहुल ने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में टीम के लिए महज 12 रनों का योग्यदान दिया था. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल भी पुणे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे.
मयंक यादव और अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम मैनेजमेंट पुणे के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में मयंक यादव (Mayank Yadav) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) को मौका मिल सकता है. मयंक यादव की बात करें तो वो टीम इंडिया के स्क्वॉड के साथ ट्रेवलिंग रिज़र्व के तौर पर शामिल है वहीं अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में शुभमन गिल की जगह शामिल किया जा सकता है.
पुणे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आकाश दीप और मयंक यादव