Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 में इन 2 खिलाड़ियों ने दिखाई इतनी गंदी फॉर्म, अब भारत की टी20 टीम से भी होंगे बाहर

IPL 2025

IPL 2025: IPL 2025 जहां कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का मंच दे रहा है वहीं इस टूर्नामेंट में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहद खराब फॉर्म में हैं । उनकी इस फ्लॉप फॉर्म को देखते हुए अब उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाई जा सकती है। वह इस सीजन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में उनके लिए टी20 टीम में अपनी जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।

IPL 2025 में खराब फॉर्म के कारण ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं टी20 टीम से बाहर

ऋषभ पंत

Rishabh Pant

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान और IPL इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीजन बल्ले से रन बनाने में फेल हो रहे हैं। ऋषभ पंत टूर्नामेंट की शुरुआत से ही रन के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।

अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो पंत ने 6 पारी में महज 43 रन ही बनाए हैं। इस प्रदर्शन के बाद अब पंत का टी20 टीम से बाहर होना तय है। पंत के लिए अब यहां से टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। पंत आखिरी बार पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ ही खेलते हुए नजर आए थे। बता दें पंत ने 76 टी20 मैच में 1209 रन बनाए हैं।

मोहम्मद शमी

अब इस सूची में अगला नाम भारत के तेज गेंदबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मोहम्मद शमी का है। वह इस सीजन गेंदबाजी में फ्लॉप हो रहे हैं। वह विकेट चटकाने में नाकाम हो रहे हैं। शमी इस सीजन 7 मैच में केवल 5 विकेट चटकाने में ही कामयाब हुए हैं, साथ ही वह काफी महंगे भी साबित हो रहे हैं। जिस कारण उन्हें टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है।

इसके साथ ही उन्हें टीम से बाहर करने का दूसरे सबसे बड़ा कारण उनकी बढ़ती उम्र है।  उनकी बढ़ती उम्र के कारण भी उन्हें सफेद गेंद से बाहर किया जा सकता है। बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया था। उसमें उन्होेंने 2 मैच में 3 विकेट चटकाए थे। शमी ने T20I में 25 मैच में 27 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ऐलान के साथ ही England Test Series के लिए भारत की 17 सदस्यीय Team India फाइनल, Rohit Sharma ही कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!