These 2 players were not eligible to play Ranji, but on Bumrah's insistence they played Test match for India in Perth

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं और उन्हीं में से दो खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हो रहा है।

फैंस का कहना है कि इस प्लेइंग इलेवन में शामिल दो खिलाड़ी रणजी खेलने लायक भी नहीं हैं। लेकिन केवल कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जिद पर उन्हें पर्थ टेस्ट में खेलने का मौका मिला है। तो आइए उन दो खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनको लेकर यह बातें कहीं जा रही हैं।

Advertisment
Advertisment

इन दो खिलाड़ियों को किया जा रहा है ट्रॉल

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पर्थ टेस्ट मैच में भारत की ओर से देवदत्त पडीक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर जैसे कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं। इनमें से जो दो खिलाड़ी सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं वह वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडीक्कल हैं। चूंकि दोनों ही खिलाड़ी पहले पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।

देवदत्त पडीक्कल और वाशिंगटन सुंदर हुए फ्लॉप

washington sundar and devdutt padikkal

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में देवदत्त पडीक्कल (Duvdutt Padikkal) 23 गेंदों का सामना करने के बावजूद जीरो के स्कोर पर आउट हो गए हैं। जबकि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) 15 गेंदों में केवल चार रन बना सके हैं। यही वजह है कि दोनों खिलाड़ियों को काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ रहा है। फैंस का कहना है की टीम में कई अन्य सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें अच्छा खासा अनुभव है।

लेकिन मैनेजमेन्ट ने उन्हें छोड़ इन दोनों को मौका दिया गया है। फैंस का कहना है कि पडीक्कल के जगह अभिमन्यु ईश्वरन और वाशिंगटन सुंदर के जगह रवींद्र जडेजा या आर अश्विन को मौका मिलना चाहिए था।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों मिलना चाहिए था मौका

फैंस की मानें तो टीम मैनेजमेंट को देवदत्त पडीक्कल की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देना चाहिए, जिन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है। इसके अलावा सुन्दर के जगह रवींद्र जडेजा या आर अश्विन को मौका दिए जाने की मांग की जा रही है, क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी एक लंबे अरसे से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं और भारत को अनगिनत मैच जिताने में अहम भूमिका निभाते आए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के नये कप्तान का नाम हुआ ऐलान, हार्दिक-सूर्या-बुमराह-रोहित में से इस खिलाड़ी को सौंपी गई जिम्मेदारी