these-2-players-were-not-fit-to-play-against-zimbabwe-but-played-the-last-three-test-matches-for-team-india-in-border-gavaskar

Team India: साल 2024 की विश्व चैंपियन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष से भरी लग रही है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टेस्ट सीरीज में भारत के बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनकी नाकामी के कारण टीम का WTC फाइन में पहुंचना मुश्किल दिखाई दे रहे हैं।

इंडियन टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन तो जिम्बाब्वे टीम से खेलने लायक भी नहीं है लेकिन वह पिछले 3 मैच से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा बना हुए है। इन 2 खिलाड़ी ने सीरीज में अपना कोई खास योगदान नहीं दिया है। आईए जानते हैं कौन हैं वो 2 खिलाड़ी-

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिसने साल 2024 में भारत को टी20 विश्व विजेता बनाया आज बल्ले से संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। पिछले कुछ सीरीज को देखते हुए उनकी बल्लेबाजी और सीरीज में उनके रहने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। BGT में  रोहित के प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है कि वह तो जिम्बाब्वे खेलने के लायक भी नहीं हैं।

लेकिन उसके बाद भी उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है। BGT में रोहित का रिकॉर्ड बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने सीरीज की 5 पारियों में महज 31 रन ही बनाए हैं। उसके बाद भी मैनेजमेंट उन्हें कप्तान होने के कारण ड्रॉप नहीं कर रही है।

मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj

भारतीय टीम के बल्लेबाजी में तो नाकाम है ही लेकिन गेंदबाजी की कमान भी जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही संभाल रखी है। BGT के सभी मैच खेलने के बाद भी मोहम्मद सिराज सीरीज में टीम के पक्ष में कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इस सीरीज में सिराज के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि सिराज जिम्बाब्वे टीम खेलने लायक भी नहीं है।

सिराज को उनकी खराब गेंदबाजी के बाद भी टीम से ड्रॉप नहीं किया जा रहा है जबकि टीम के पास प्रसिद्ध कृष्णा भी मौजूद है। लेकिन मैनेजमेंट उन्हें मौका नहीं दे रही है। सिराज ने इस सीरीज में अबतक 31.43 की औसत से मेजबान टीम को 503 रन दिए हैं और 16 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: विजय हजारे में लगातार 3 शतक लगाने वाले को सिडनी भेज सकते अजीत अगरकर, रोहित शर्मा का बनेगा रिप्लेसमेंट