Zimbabwe: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में होने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को प्रदान की जा सकती है.
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जिनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उस समय वह खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) से भी खेलने लायक नहीं है.
सूर्यकुमार यादव ने इन 2 खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के दिया टीम स्क्वॉड में मौका
सेलेक्शन कमेटी और कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने हाल ही इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में 15 सदस्यीय स्क्वॉड को मौका दिया है. 15 सदस्यीय स्क्वाड में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका मिला है लेकिन उन 2 खिलाड़ियों की बात करें तो उनका प्रदर्शन हाल के समय में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है.
शुभमन, यशस्वी और ऋषभ को नहीं मिला इंग्लैंड टी20 सीरीज में मौका
इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया के स्क्वॉड में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला है. शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर खबर आ रही है कि रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें टी20 फॉर्मेट से ड्रॉप किया है वहीं यशस्वी जायसवाल को बोर्ड ने इंग्लैंड (England) टी20 सीरीज में रेस्ट प्रदान किया है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)