गंभीर (Gambhir): बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी पलटकर रख दी और टीम इंडिया को 3-1 से सीरीज में हराकर WTC फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में टीम के कुछ ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन सहरानीय रहा है।
जबकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे ,जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मुकाबले खेल लिए। लेकिन उनके फॉर्म को देखते हुए उन्हें रणजी ट्रॉफी की टीम में भी जगह न मिले। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इसके बाद भी 2 खिलाड़ियों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों की प्लेइंग 11 में जगह दी।
Gambhir ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया बेमतलब मौका
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया महज 1 मुकाबला जीत पाई। जिसके चलते टीम का फाइनल में जाने का भी सपना टूट गया। जबकि हेड कोच गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को सभी मैचों में मौका दिया।
जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और सीरीज में हार मिली है। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही खराब फॉर्म में चल रहे थे। जिसके बाद भी उन्हें टीम में मौका दिया गया और गंभीर ने पुरे दौरे पर इन 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में भी शामिल किया।
रणजी खेलने लायक नहीं!
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद अब कुछ भारतीय फैंस केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि, राहुल और सिराज रणजी ट्रॉफी में भी खेलने के लायक नहीं हैं।
सिराज और राहुल का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि अब इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर का भी रास्ता दिखाया जा सकता है।
कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल ने 5 मैचों की 10 पारियों में महज 30 की औसत से 276 रन बनाए। जबकि उन्होंने 10 पारियों में 2 अर्धशतक लगाया और उनका बेस्ट स्कोर 84 रन का रहा। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5 मैचों में कुल 157.1 ओवर गेंदबाजी की और 623 रन खाए। इस दौरे पर गेंदबाज के रूप में सिराज को सबसे ज्यादा रन पड़े। जबकि उनके नाम इस दौरान 20 विकेट भी रहे।