Vijay Hazare Trophy: भारत में विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है, जिसमें खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर उभरकर सामने आ रहे हैं। टूर्नामेंट में नए के साथ-साथ वो खिलाड़ी भी सामने आ रहे हैं, जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इंग्लैंड सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है। तो आईए जानते हैं कौन है वो 2 खिलाड़ी हैं जिन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के आधार पर टीम में वापसी मिल सकती है-
इन 2 खिलाड़ियों को Vijay Hazare Trophy के आधार पर मिल सकती है टीम में वापसी
मयंक अग्रवाल
विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर अगर टीम इंडिया में वापसी की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मयंक अग्रवाल का आएगा। मयंक इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 619 रन बनाए हैं, इस दौरान वह 3 बार नाबाद रहे। बता दें मयंक ने इस Vijay Hazare Trophy 2024-25 में कुल 4 शतक और 1 अर्धशतक जड़े हैं।
साल 2020 में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल के करियर पर जल्द ही विराम लग गया। उन्होंने वनडे में केवल 5 ही मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 17.20 की औसत से 86 रन बनाए हैं। अगर मैनेजमेंट इंग्लैंड सीरीज के लिए विजय हजारे ट्रॉफी केआधार पर टीम का सेलेक्शन करती है तो उसमें मयंक अग्रवाल का नाम जरूर शामिल होगा।
करुण नायर
विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर अगर टीम में वापसी की बात की जाए तो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर को इंग्लैंड सीरीज में वापसी हो सकती है। करुण नायर का बैटिंग ग्राफ इस साल काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाजी करते हुए 6 मैच में 542 रन बनाए हैं, जिसमें वह 5 बार नाबाद रहे, इस दौरान नायर ने 4 शतक जड़े हैं।
बता दें करुण नायर को साल 2016 में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। लेकिन उसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने केवल 2 मैच में ही टीम शिरकत की है। जिसमें वह 23 की औसत से 46 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ईडन गार्डन टी20 के लिए कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन, गिल-जायसवाल ओपनर, नंबर-3 पर संजू