गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के हेड कोच बने हैं तब से ही वो लगातार अपने पसंद के केकेआर के खिलाड़ियों को टीम में मौका दे रहे है. उनकी कोचिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल रही है जबकि वो अपनी पूर्व टीम केकेआर के खिलाड़ियों को टीम इंडिया में ज्यादा महत्व देते हुए मौका दे रहे है.
गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हुई है और बाकी सभी सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. यहीं नहीं टीम इंडिया पहली बार अपने घर में गौतम गंभीर की कोचिंग में टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप हुई है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने रवि शास्त्री की कोचिंग में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जिताये है लेकिन गंभीर की कोचिंग में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.
रहाणे और पुजारा को मौका नहीं दे रहे हैं Gautam Gambhir
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे है. रहाणे और पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी के दम से टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें कुछ समय पहले टीम से ड्राप किया गया था लेकिन उसके बाद वो डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे है और वहां पर रनों का ढेर लगा रहे है लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है.
दोनों ने रवि शास्त्री की कोचिंग में किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें, कि रहाणे ने रवि शास्त्री की कोचिंग के दौरान उन्होंने 63 टेस्ट मैच खेले थे जिनकी 104 पारियों में 36.97 की औसत से 3550 रन बनाये थे जिसमें उन्होंने 8 शतक और 19 अर्धशतक लगाए थे. वहीँ उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. वहीँ चेतेश्वर पुजारा ने रवि शास्त्री की कोचिंग में 62 टेस्ट मैचों की 103 पारियों में 43.97 की औसत से 4310 रन बनाये थे. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 22 अर्धशतक लगाए थे.