Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने BGT सीरीज में 3-1 से मात दी है। जिसके बाद से पूरी टीम और विशेष तौर पर कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) को फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का माना है कि इस सीरीज में अगर कप्तान रोहित शर्मा इन 2 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लेते तो शायद टीम का जीतना तय था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम का हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने विराट कोहली के इन 2 चहेते का करियर खत्म कर दिया है। आईए जानते  हैं कौन हैं वो 2 खिलाड़ी-

ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को 3-1 से मात

दरअसल टीम इंडिया पिछले डेढ़ महीने से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT सीरीज खेली गई जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से शिकस्त दी। सीरीज के दौरान भारत की बल्लेबाजी बहुत निराशाजनक रही। पूरी सीरीज में टीम के बल्लेबाजों ने कोई काम नहीं किया।

बैटिंग लाइनअप की नाकामी के कारण टीम को इस शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत का बल्ला बिलकुल शांत रहा।

Rohit Sharma ने बर्बाद किया इन 2 खिलाड़ियों का करियर

विराट के चहेते थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में बर्बाद कर गए दोनों का करियर 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा कि रोहित ने टीम चुनने में गलती कर दी है। जिस कारण टीम का हार मिली। अगर टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम का हिस्सा होते इस सीरीज की तस्वीर कुछ और होती।

कुछ फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर और रहाणे का करियर रोहित ने बर्बाद कर दिया है। वह चाहते तो दोनों खिलाड़ियों को बैक कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे विराट के ब हुत अच्छे दोस्त हैं।

नहीं मिला टीम में वापसी का मौका

बता दें बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पिछले काफी समय से टीम का हिस्सा नहीं है और मैनेजमेंट ने उन्हें वापसी का मौका भी नहीं दिया है। दोनों खिलाड़ियों को आखिरी बार साल 2023 में टीम के लिए खेलते हुए देखा गया था। उसके बाद उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, संजू के साथ नाइंसाफी, तो पृथ्वी-ईशान की हुई अर्जेन्ट वापसी