Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है और जल्द से जल्द बीसीसीआई के द्वारा स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब इस शृंखला के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम के कप्तान और उपकप्तान लंबे समय तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। कुछ लोगों की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब टीम इंडिया में चुनिंदा खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाएगा और ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्डकप 2026 तक स्क्वाड के साथ जुड़े रहेंगे।

Team India की कप्तानी कर सकता है ये खिलाड़ी

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अभी से ही टी20 वर्ल्डकप की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसके लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ऊपर भी नजरें रखी जा रही हैं। कहा जा रहा है कि, अब टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही करते हुए दिखाई देंगे। सूर्या पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के साथ कप्तान के तौर पर जुड़े हुए हैं और बतौर कप्तान इन्होंने बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। इनकी कप्तानी में भारतीय टीम को अभी तक एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

ये खिलाड़ी हो सकता है उपकप्तान

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टी20 वर्ल्डकप 2026 को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान घोषित किया जा सकता है। ये भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और बतौर खिलाड़ी इन्होंने शानदार खेल दिखाया है। इन्होंने जिम्बाब्वे के दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी और उस दौरे में 4-1 की जीत हासिल की थी।

टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए संभावित Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुदंर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव। 

इसे भी पढ़ें – श्रीलंका के साथ घर पर 3 टी20 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! अर्जुन का डेब्यू, शशांक-आशुतोष को भी मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...