IPL 2025: इस साल सितंबर के महीने में एशिया कप का 17वां संस्करण यानी एशिया कप 2025 खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इस बार के एशिया कप को होस्ट करने की जिम्मेदारी भारत के कंधों पर है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अब इसे भारत से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने का फैसला किया है।
इसके लिए बीसीसीआई भारत की टीम का ऐलान एशिया कप के कुछ हफ्तों पहले कर सकती है
और इसमें दो ऐसे युवा खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

एशिया कप 2025 के लिए जिन दो युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है उनमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और 24 साल के प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का नाम शामिल है। बीसीसीआई इन दो खिलाड़ियों को आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बिनाह पर टीम इंडिया में मौका दे सकती है।
कुछ ऐसा इन दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक वैभव सूर्यवंशी को सिर्फ 3 मैचों में खेलना का मौका मिला है और इन तीन मैचों में उन्होंने 215.71 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 151 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 ऐतिहासिक शतक जड़ा है।
वहीं प्रभसिमरन सिंह अब तक 10 मैचों में 346 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 165.55 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाया है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं और जिस तरह के फॉर्म से वह गुजर रहे हैं वह आसानी से 500 से अधिक रन बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत के साथ टेस्ट सीरीज के लिए England जल्द करेगी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL 2025 में शामिल खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
इन खिलाड़ियों के जगह मिल सकता है मौका
मालूम हो कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक इंडियन टी20 टीम का कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सका है, जिस वजह से बीसीसीआई प्रभसिमरन सिंह को स्क़ॉड का हिस्सा बना सकती है और गौतम गंभीर उन्हें डेब्यू का मौका दे सकते हैं। इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने अब तक जिस बेरहमी से गेंदबाजों की पिटाई की है वो टी20 क्रिकेट में आज की सबसे बड़ी मांग है और इसी के चलते वैभव आसानी से प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं।
टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप
बताते चलें कि 2025 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने वाला है। दरअसल, साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसी वजह से एशियाई क्रिकेट परिषद ने इसे टी20 फॉर्मेट में कराने का निर्णय किया है, ताकि एशिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर सकें। वैसे भी इस बार का टी20 वर्ल्ड कप इंडिया और श्रीलंका में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4,4….. रणजी इतिहास का वो अकेला भारतीय खिलाड़ी, जिसने गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए अकेले खेली 443 रन की पारी