Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण में अब तक 2 टेस्ट मैच खेले जा चूके है. टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले के बाद शृंखला 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. ऐसे में अब टीम इंडिया 14 दिसंबर से शुरू होने वाले ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करके टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट टीम इंडिया (Team India) के संभावित प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव करते हुए नजर आ सकती है लेकिन उसके बावजूद टीम इंडिया के स्क्वॉड में 2 ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जिन्हे हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के लिए इस सीरीज के दौरान खेलने का मौका ही नहीं देंगे. जिस कारण से इन 2 खिलाड़ियों के बारे में माना जा रहा है कि यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक टूरिस्ट के तौर पर ही आए है.
BGT में शामिल इन 2 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका
अभिमन्यु ईश्वरन
भारतीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) को सेलेक्शन कमेटी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया था लेकिन पहले मैच में जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ मौजूद नहीं थे. उस दौरान भी टीम मैनेजमेंट ने अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग 11 में मौका देने के बजाए केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया. जिसके बाद यह तय हो गया है कि अभिमन्यु ईश्वरन को टीम मैनेजमेंट इस दौरे पर प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं देगी.
सरफ़राज़ खान
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) जिन्होंने भारत के घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मुकाबले में 150 रनों की पारी खेली थी लेकिन उसके बावजूद सरफ़राज़ खान को अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है.
वहीं जिस तरह टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजो का हाल हो रहा है. उसको देखकर भी यह लगभग तय माना जा रहा है कि सरफ़राज़ खान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दौरान टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.