Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में आज का मुकाबला सबसे रोचक होने वाला है। जिसमें आज भारत और पाक दुबई में भिड़ेंगे। इस मैच में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। वहीं पाकिस्तान आज अपनी साख बचाने के लिए उतरेगा।
लेकिन इसी के बीच भारतीय टीम में 2 ऐसा खिलाड़ी हैं जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पूरे टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं देंगे। वह दुबई में केवल पानी ही रह जाएंगे। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
Champions Trophy में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 2 खिलाड़ी
ऋषभ पंत
जैसे-जैसे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खेलने की उम्मीद कम होती जा रही है। उनकी जगह प्लेइंग में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दिया जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं दिया था।
जबकि चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए अपनी पहली पसंद बताई थी। पंत को देखकर ऐसा लगा रहा है कि पंत को दुबई केवल खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए ही ले जाया गया है। पंत ने अपने करियर में 31 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 871 रन बनाए हैं।
वाशिंगटन सुंदर
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के भी डेब्यू की संभावना कम ही जताई जा रही है। वह भी दुूबई में केवल मूक दर्श ही बन कर रह जाएंगे। उन्हें भी टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। दरअसल टीम में पहले से ही स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती मौजूद हैं।
इन खिलाड़ियों की मौजूदगी में सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल है। सुंदर इस समय टीम की सबसे कमजोर कड़ी में से एक हैं। उन्हें पिछले सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन वह फॉर्म में वापसी करने में नाकाम रहे। सुंदर ने 23 वनडे मैच में केवल 24 विकेट ही चटकाए हैं।
यह भी पढे़ं: घमंड में चूर होकर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला ये खिलाड़ी, बिना संन्यास लिए ही हो चुका रिटायर