इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भी अभी से ही कमर कस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है और मई के महीने के आखिरी सप्ताह में स्क्वाड का ऐलान भी किया जाएगा।
इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) सीरीज के हवाले से यह खबर आई है कि,
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा 35 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और इन्हीं में से ही आखिरी स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा 2 ऐसे खिलाड़ियों को भी चुना जाएगा जो किसी रणजी टीम में भी अपने हालिया प्रदर्शन की वजह से न चुने जाएं।
England सीरीज में हो सकता है इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों का चयन
These 2 players will reach England to play Test series from Gambhir quota, otherwise they are not even eligible to play Ranji
रजत पाटीदार
इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) सीरीज के पहले यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिन 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया है उसमें रजत पाटीदार का नाम भी शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पाटीदार ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था और लगातार 3 मैचों में फ्लॉप होने के बाद इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
इन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में कुल 3 ही मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 10.50 की खराब औसत से सिर्फ 63 रन ही बनाए हैं। जब इन्हें डेब्यू करने का मौका दिया गया था उस वक्त भी बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की खासी आलोचना हुई थी।
इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में हर्षित राणा का नाम जरूर शामिल होगा। हर्षित राणा भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के चहते खिलाड़ी हैं और जब गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच बने थे तभी से इन्हें भारतीय टीम में लगातार मौका दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक इन्होंने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
इन्होंने ऑस्ट्रेलिया केखिलाफ पर्थ के मैदान में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और अपने करियर में इन्होंने कुल 2 मुकाबले ही खेले हैं। इस दौरान इन्होंने 3 पारियों में कुल 4 विकेट ही अपने नाम किए हैं। कहा जा रहा है कि, ये जिस हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कर रहे हैं उसके आधार पर इन्हें टेस्ट क्रिकेट में दोबारा मौका किसी भी स्थिति में नहीं देना चाहिए।