Posted inक्रिकेट न्यूज़

अफ्रीका टी20 सीरीज में सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह जायेंगे ये 2 खिलाड़ी, पूरे दौरे में पिलाते रह जाएंगे सिर्फ पानी

These 2 players will remain just tourists in Africa T20 series, will be given only water to drink during the entire tour

India vs South Africa T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वह साउथ अफ्रीकी टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें से 11 खिलाड़ी लगातार खेलते दिखाई दे रहे हैं।

वहीं बाकी के 2 खिलाड़ियों के भी खलेने के काफी आसार हैं। लेकिन इस टीम में शामिल 2 खिलाड़ी केवल टूरिस्ट बनकर ही रह जाएंगे। यानी उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा। तो आइए उन दो खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो किसी भी हाल में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे।

इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिल सकेगा मौका

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 4 टी20 मैचों की सीरीज के पहले दो मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। लेकिन आने वाले मैचों में भारतीय टीम अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। आगामी मैचों में भारत की ओर से जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह खेलते दिख सकते हैं। लेकिन विजयकुमार वैश्य और यश दयाल को शायद ही मौका मिलेगा।

इस वजह से नहीं मिल सकेगा मौका

बता दें कि साउथ अफ्रीका सीरीज में भारत की बल्लेबाजी काफी कमजोर दिखाई दे रही है, जिस वजह से मैनेजमेन्ट आने वाले मैचों में अगर प्लेइंग 11 में बदलाव करती है तो केवल जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह को खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में तेज गेंदबाज विजयकुमार वैश्य और यश दयाल का डेब्यू कर पाना पूरी तरह से मुश्किल है।

यही नहीं बल्कि इस समय भारत की प्लेइंग 11 में पहले ही 3 तेज गेंदबाज खेल रहे हैं। उनमें अर्शदीप सिंह, आवेश खान और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है, जोकि एक फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर हैं। हालांकि अगर आने वाले मैचों में मैनेजमेन्ट का फैसला बदलता है तो इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

13 नवंबर को खेला जाएगा तीसरा मैच

India vs South Africa T20 Series

मालूम हो कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 4 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी की इस मैच में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें: टी20 कप्तान सूर्या की ‘BAD BOOK’ में हैं इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम, अब कभी नहीं पहन पाएंगे टीम इंडिया की जर्सी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!