टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जब भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी तब इनका खूब विरोध किया गया था। गौतम गंभीर का कार्यकाल जुलाई महीने के आखिरी दिनों से शुरू हुआ था और ये जब से भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं तभी से टीम का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का था।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से अब सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि, काश बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इनके अलावा अन्य किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया जाता।
Gautam Gambhir की जगह इन दिग्गजों को बनना चाहिए कोच
चंद्रकांत पंडित
जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया की कोचिंग का प्रस्ताव दिया गया तो उस समय अन्य खिलड़ियों का नाम भी कोच के दावेदार के तौर पर आ रहे थे। इस फेहरिस्त में सबसे पहले नाम मध्यप्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित का था। चंद्रकांत पंडित पिछले कुछ सालों से टीम के कोच के रूप में जुड़े हुए हैं और बतौर कोच इन्होंने टीम को चैंपियन बनाया है। इसके साथ ही इनकी कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाईजी ने इस साल खिताब को अपने नाम किया है। अगर चंद्रकांत पंडित भारतीय टीम के कोच के रूप में जुड़ते तो फिर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार हो सकता था।
वीवीएस लक्ष्मण
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जब अपने आखिरी पड़ाव पर था तो उस वक्त वीवीएस लक्ष्मण का नाम सबसे पहले आया था। वीवीएस लक्ष्मण इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख बने हुए हैं और मुख्य कोच की अनुपस्थिति में इन्होंने कई मर्तबा खिलाड़ियों को कोचिंग दी है। कहा जा रहा है कि, अगर ये कोच बनते तो फिर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार होता। इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा कोच बनने का ऑफर भी दिया गया था मगर इन्होंने मना कर दिया था।
इसे भी पढ़ें – जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम की जिद्द में ऑस्ट्रेलिया में खेल गए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज