These 2 promising batsmen will remain only IPL players, may never be able to debut in Team India

जब भी कोई इंडियन बच्चा क्रिकेटर बनने का सपना देखता है तो उसका पहला ऐम टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का होता है। हालांकि हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। कुछ खिलाड़ी टैलेंट की कमी के वजह से अपना सपना पूरा नहीं कर पाते वहीं कुछ खिलाड़ी किस्मत की वजह से मात खा जाते हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 2 ऐसे ही होनहार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आईपीएल में अब तक काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है और वह आगे भी काफी अच्छा करेंगे। मगर इसके बावजूद शायद ही कभी टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते नजर आएंगे।

Team India की ओर से नहीं खेल सकेंगे ये खिलाड़ी

team india

बता दें कि जो दो खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा करने के बावजूद कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू नहीं कर पाएंगे उनमें आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) और अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों ने रिसेंट टाइम में ही अपना आईपीएल डेब्यू किया है। आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2024 जबकि अभिषेक पोरेल ने आईपीएल 2023 के दौरान डेब्यू किया था।

इस वजह से नहीं मिल सकेगा डेब्यू का मौका

दरअसल, आईपीएल में अब तक यह दोनों खिलाड़ी अधिकतर मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते नजर आए हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कोई रूल नहीं है। इस वजह से यह चाह कर भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा इस समय कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो इन दोनों से ज्यादा अनुभवी और टैलेंटेड हैं। ऐसे में इनसे पहले उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल होने का मौका मिलेगा।

ज्ञात हो कि अभिषेक एक विकेटकीपर बैटर हैं और इस समय इंडिया के पास कई विकेटकीपर बैटर मौजूद हैं। इस वजह से दोनों का खेलते दिखाई देना मुश्किल है। इसके अलावा आशुतोष शर्मा एक फिनिशर हैं और भारत के पास इस समय फिनिशर्स की भी कोई कमी नहीं है। इसके चलते इनका भी टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर पाना मुश्किल है।

कुछ ऐसा है पोरेल और शर्मा जी का क्रिकेट करियर

अभिषेक पोरेल में अब तक 18 आईपीएल मैचों की 16 पारियों में 25.71 की औसत और 152.54 के स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 65 के बेस्ट स्कोर के साथ 2 अर्धशतक जड़ा है। आशुतोष शर्मा की बात करें तो अब तक उन्होंने सिर्फ 11 मैच खेला है और इसकी 9 पारियों में उन्होंने 27.00 के औसत और 167.25 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 61 रन रहा है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 बाहर होने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 आई सामने! लिस्ट में बुमराह-मयंक-ब्रुक जैसे 8 धुरंधर खिलाड़ी