चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को को मौका दिया गया है।
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में 4 स्पिनर्स को मौका दिया गया है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इन 4 खिलाड़ियों में से ही 2 खिलाड़ियों को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा।
Champions Trophy की टीम में चुने गए हैं 4 स्पिनर्स
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में 4 स्पिनर्स को मौका दिया गया है। भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा प्रमुख स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। इसके अलावा 3 अन्य खिलाड़ियों को बतौर स्पिन ऑलराउंडर मौका दिया गया है। इन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में मैनेजमेंट ने वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया है। अब इन्हीं खिलाड़ियों में ही मैनेजमेंट प्लेइंग 11 के लिए 2 खिलाड़ियों का चयन करेगी।
ये खिलाड़ी बनेंगे प्लेइंग 11 हिस्सा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की प्लेइंग 11 को लेकर अभी से ही कयास लगाए जा रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्क्वाड में शामिल किए 4 स्पिनर्स में से सिर्फ 2 स्पिनर्स को ही प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम इंडिया की मैनेजमेंट को प्लेइंग 11 में हर एक परिस्थिति में अक्षर पटेल को मौका देना चाहिए। अक्षर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, कुलदीप यादव को भी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा।
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पाण्ड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें – श्रीलंका के खिलाफ घर पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! करुण नायर-वरुण चक्रवर्ती को मौका