IPL 2025: रिसेंट टाइम में कई आईपीएल टीमों ने अपना कप्तान बदला है और उन्हें इसका फायदा भी हुआ है। लेकिन दो टीमें ऐसी हैं, जिन्हें इसका बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्हें इतना ज्यादा नुकसान हुआ है कि उन्होंने अपना मान-सम्मान सब खो दिया है।
कभी यह टीमें आईपीएल पर राज कर करती थी। लेकिन आज कोई भी आकर मार कर चला जा रहा है। तो आइए उन दो टीमों के बारे में जानते हैं, जिनका कप्तान बदलने की वजह से बेड़ागर्क हो गया है।
इन दो टीमों का हुआ बेड़ागर्क
बता दें कि कप्तान बदलने कि वजह से जिन दो टीमों का बेड़ागर्क हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि पांच-पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है। मालूम हो कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले ही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ने अपना कप्तान बदल दिया था। उसके बाद से ही इस टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब है।
लगातार मुकाबला हार रही है दोनों टीमें
मालूम हो कि आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी (MS Dhoni) के जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद से ही दोनों टीमों का गेम ओवर सा हो गया है।
लास्ट सीजन पांड्या के कप्तानी में मुंबई 14 में से 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर थी। वहीं ऋतुराज की कप्तानी वाले चेन्नई 7 मैच जीत कर पांचवें स्थान पर थी। इस सीजन भी दोनों टीमों का अब तक 3-3 मैच हार चुकी हैं।
तीन-तीन मुकाबले हार चुकी हैं दोनों टीमें
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस ने अब तक चार मैच खेले हैं और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 4 मैच खेले हैं। दोनों ने इस दौरान एक-एक में जीत दर्ज की है और बाकि के तीनों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि बाकि के मैचों में इसका प्रदर्शन कैसा रहता है।