KL Rahul
KL Rahul

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। राहुल ने इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए लोवर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है और इस दौरान इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं।

केएल राहुल (KL Rahul) ने जिस हिसाब से इस पूरे ही टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की है और इसके साथ ही विकेट के पीछे इन्होंने दस्तानों से बेहतरीन काम किया है उसे देखकर कहा जा रहा है कि, अब युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। कहा जा रहा है कि, इन्होंने टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों का करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त कर दिया है।

KL Rahul ने पूरे टूर्नामेंट में किया बेहतरीन प्रदर्शन

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) इस पूरे ही टूर्नामेंट में निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान इन्होंने पांचों मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। इस दौरान इन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 140.00 की लाजवाब औसत और 97.90 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं। वहीं विकेट के पीछे इन्होंने 5 मैच और एक स्टम्प किया है। फाइनल और सेमीफाइनल में इन्होंने क्रमशः 34 और 42 रनों की पारी खेली है।

KL Rahul की वजह से इन खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

Rishabh Pant

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट में इन्हें किसी भी मैच में खेलने मौका नहीं दिया गया। अब जब केएल राहुल (KL Rahul) के ऊपर मैनेजमेंट लगातार भरोसा जता रही है तो इसके बाद कहा जा रहा है कि, इन्हें आगे भी भारतीय टीम की अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में इनके ओडीआई करियर के ऊपर विराम लगता ही दिखाई दे रहा है।

ईशान किशन

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में केएल राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब इनके लिए दरवाजे लगभग बंद दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि, ईशान किशन क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में तो शामिल हो सकते हैं लेकिन ओडीआई में इन्हें वापसी कर पाना बेहद ही मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल के बाद रोहित-कोहली का डिमोशन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से BCCI काटने जा रही सैलरी, अब मिलेंगे सिर्फ इतने रूपये

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...