These 20 Indian players will not go to play Border-Gavaskar, even Hardik-Shami will return, Parag and Rinku will also debut.

बॉर्डर-गावस्कर: भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के साथ पहला मुकाबला चेन्नई और दूसरा मैच कानपुर के मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, टीम इंडिया को नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें अभी से तैयारी में जुट गई हैं। क्योंकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से दोनों टीमों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की राह साफ हो जाएगी। जिसके चलते टीम इंडिया के स्क्वाड में कई बेहतरीन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है और कुछ युवा प्लेयरों को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हो सकती है शमी और हार्दिक की वापसी

बॉर्डर-गावस्कर खेलने 15 नहीं जाएंगे ये पूरे 20 भारतीय खिलाड़ी, हार्दिक-शमी तक की वापसी, पराग और रिंकू का भी डेब्यू 1

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। क्योंकि, शमी को एड़ी में चोट लगी थी। जिसके चलते उन्हें ऑपरेशन करना पड़ा था। लेकिन अब शमी मैदान पर वापसी कर चुकें हैं और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहें हैं।

जिसके चलते पूरी उम्मीद है कि, शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि इसके अलावा टीम इंडिया के स्क्वाड में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी मौका मिल सकता है। क्योंकि, अभी हाल ही में देखा गया था हार्दिक रेड बॉल से अभ्यास करते दिखे थे।

पराग और रिंकू को भी मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। जिसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड में कुल 20 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है रियान पराग और रिंकू सिंह को भी टेस्ट में पहली बार मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जरूरत पड़ने पर रिंकू और पराग को टेस्ट डेब्यू भी कराया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और रोहित के लिए यह सीरीज बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकती है। क्योंकि, रोहित पहली बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टेस्ट कप्तानी करेंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेज, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

Also Read: चेन्नई टेस्ट के लिए भारत-बांग्लादेश दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, टीम इंडिया से ज्यादा खतरनाक लग रही पड़ोसियों की 11