वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के दौरे पर खेलेगी। इसके बाद घर में 3 महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। आखिरी में 2 टेस्ट शृंखलाएं विदेशी सरजमीं पर खेली जाएगी। कहा जा रहा है कि, वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं और खिलाड़ियों को इसके लिए चयनित भी किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन 2 सालों के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा नए कप्तान का भी ऐलान किया जाएगा।
WTC 2025-27 से पहले संन्यास लेंगे रोहित-विराट!
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगर इस टूर्नामेंट में ये बेहतरीन खेल दिखाने में सफल नहीं हो पाते हैं तो फिर टूर्नामेंट के समाप्त होते ही यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में अब ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट को भी जल्द से जल्द अलविदा कह देंगे।
WTC 2025-27 में बुमराह कर सकते हैं कप्तानी!
रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई दे रहे थे। बतौर टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह का कैरियर बेहद ही शानदार है और कहा जा रहा है कि, अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) में भारतीय टीम जितनी भी श्रृंखलाएं खेलेगी उन सभी टेस्ट श्रृंखलाओं में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ही करेंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
WTC 2025-27 में भारतीय टीम के लिए खेलेंगे ये खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, सरफराज खान, देवदत्त पाडिक्कल, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, मुशीर खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह और शार्दूल ठाकुर।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,W,W,W..’ भारत ने निकाली बाबर-अफरीदी के टीम की हेकड़ी, वनडे में 136 रनों पर ढ़ेर, मात्र 1 विकेट से टीम इंडिया की जीत