Virat

Virat Kohli : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया. इस धमाकेदार प्रदर्शन में टीम के लिए अहम भूमिका निभाई टीम इंडिया के सबसे धांसू बल्लेबाज विराट कोहली ने. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के दरमियान विराट कोहली को लेकर कई तरह की बातें भी चल रही थी, ऐसा कहा जा रहा था कि विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद टीम इंडिया से संन्यास ले सकते हैं. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं. लेकिन आज आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो विराट कोहली के संन्यास का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह तीन खिलाड़ी चाहते हैं कि विराट संन्यास ले और उनकी जगह ये खिलाड़ी लें.

ये खिलाड़ी जमाए हैं निगाह

Virat

विराट कोहली टीम इंडिया की रीड की हड्डी माने जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि विराट कोहली जब तक मैदान में है तब तक किसी को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. विराट कोहली को चेस का मास्टर भी कहा जाता है. लेकिन अब विराट कोहली के संन्यास की खबरें तेजी से फैल रही है. इसी बीच भारत के तीन खिलाड़ी यह चाहते हैं कि विराट कोहली जल्द से जल्द संन्यास ले. इन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड, ऑलराउंडर रियान पराग और तिलक वर्मा.

कैसे हैं इनके आंकड़े

बता दिए तीनों ही खिलाड़ी भारत के लिए T20 मुकाबला खेलते हैं. हालांकि इन्होंने अभी तक ओडीआई में कुछ खास नहीं किया है. अगर रियान पराग की बात करें तो उन्होंने अभी तक महज एक ही ODI मुकाबले खेले हैं. वही ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए कुल 6 ODI मुकाबले खेले हैं. अगर बात तिलक वर्मा की करें तो तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल चार ODI मुकाबले खेले हैं.

वहीं अगर विराट कोहली टीम इंडिया से संन्यास ले लेते हैं तो इन युवा खिलाड़ियों को ODI क्रिकेट में भी खेलने का मौका दिया जा सकता है. हालांकि विराट के संन्यास को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसे माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : वनडे वर्ल्ड वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, 33 शतक लगाने वाला बना HEAD COACH