Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 3 बल्लेबाज, इनके पास ऐसा करने के सभी गुण मौजूद

टेस्ट क्रिकेट में Brian Lara के 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 3 बल्लेबाज, इनके पास ऐसा करने के सभी गुण मौजूद

Brian Lara’s 400 Runs Record: टेस्ट क्रिकेट में जब भी सबसे बड़ी पारी यानी सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड की बात होती है तो वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का जिक्र जरूर होता है, जिन्होंने 21 साल पहले एक ऐसी पारी खेली थी, जिससे इतिहास बन गया था और आज तक कोई भी उसकी बराबरी नहीं कर पाया है।

जी हां, साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रायन लारा ने 582 गेंदों में नाबाद रहकर 400 रनों की पारी खेली थी, जो टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है और इसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। हालांकि, ऐसे 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

ये 3 बल्लेबाज तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा (Brian Lara) का टेस्ट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में Brian Lara के 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 3 बल्लेबाज, इनके पास ऐसा करने के सभी गुण मौजूद

1. यशस्वी जायसवाल

भारतीय टेस्ट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बहुत कम समय में खुद को लंबी रेस का घोड़ा साबित कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी ताकत है—धैर्य के साथ आक्रामक बल्लेबाज़ी। जायसवाल लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहना जानते हैं और सही गेंद मिलने पर बड़े शॉट खेलने से भी नहीं हिचकिचाते।

उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों तक कई लंबी पारियां खेली हैं, जो यह दिखाती हैं कि उनके अंदर मैराथन इनिंग खेलने की पूरी क्षमता है। जायसवाल की फिटनेस, फोकस और मानसिक मजबूती उन्हें बड़ी पारी खेलने का मजबूत दावेदार बनाती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जब जायसवाल जम गए और सामने गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा दमदार नहीं हुआ तो ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

2. हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक आधुनिक टेस्ट क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। उनकी बल्लेबाज़ी की खासियत यह है कि वह रन गति बनाए रखते हुए भी लंबी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं। ब्रूक ने बहुत कम टेस्ट मैचों में ही यह साबित कर दिया है कि वह बड़े स्कोर बनाना जानते हैं और थकान या दबाव में भी अपना खेल नहीं बदलते।

इंग्लैंड की आक्रामक टेस्ट शैली में ब्रूक को खुलकर खेलने की आज़ादी मिलती है, जो उनके लिए बड़े रिकॉर्ड बनाने का रास्ता खोल सकती है। अगर उन्हें किसी ऐसे मैच में लंबा समय बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला, जहां टीम को तेजी से डिक्लेयर करने की मजबूरी न हो, तो ब्रूक 350–400 रन जैसी पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं। उनके नाम एक तिहरा शतक पहले से ही दर्ज है। यही वजह है कि विशेषज्ञ उन्हें Brian Lara के 400 रन के रिकॉर्ड का मजबूत दावेदार मानते हैं।

3. ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को आमतौर पर आक्रामक बल्लेबाज़ के रूप में जाना जाता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी तकनीक और संयम से सबको प्रभावित किया है। हेड की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह स्पिन और तेज गेंदबाजी—दोनों के खिलाफ समान रूप से प्रभावी हैं। उन्होंने कई बार यह साबित किया है कि अगर वह क्रीज पर जम जाएं, तो गेंदबाज़ों के लिए उन्हें रोकना बेहद मुश्किल हो जाता है। सही हालात और सही विपक्ष मिलने पर वह भी Brian Lara के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकते हैं। इसी वजह से उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

FAQs

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी?
इंग्लैंड
ब्रायन लारा ने किस साल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रनों की पारी खेली थी?
2004

यह भी पढ़ें: WATCH: सलमान खान की बर्थडे पार्टी पर उनके फार्म हाउस पहुंचे धोनी, 44 साल की उम्र में लगे सुपरफिट और जवान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!