IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का ऑक्शन समाप्त हो चुका है और ऑक्शन के दौरान कई स्टार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं। हालांकि उन खिलाड़ियों की अभी भी किस्मत चमक सकती है और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में अनसोल्ड रहने के बावजूद उन्हें आगामी सीजन में खेलने का मौका दिया जा सकता है।
आइए 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहे हैं। लेकिन रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी न किसी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
रिप्लेसमेंट के तौर पर IPL 2025 में शामिल हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक मयंक अग्रवाल आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में अनसोल्ड रहे हैं। लेकिन अगर किसी टीम का कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो वह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं। मयंक बीते सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते दिखाई दिए थे और उनका आईपीएल रिकॉर्ड काफी अच्छा है, जिस वजह से वह वापसी कर सकते हैं।
पियूष चावला (Piyush Chawla)
35 वर्षीय पियूष चावला भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं। लेकिन उनके दमदार स्पिन बोलिंग की काबिलियत को देखते हुए उन्हें किसी न किसी टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल होने का मौका मिल सकता है। पियूष ने लास्ट सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 11 मैचों में 13 विकेट लिए थे। वहीं 2023 में उन्होंने 22 विकेट लेने का कारनामा किया था।
नांद्रे बर्गर (Nandre Burger)
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक नांद्रे बर्गर ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू किया था और उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट भी लिए थे। मगर वह इस सीजन अनसोल्ड रह गए हैं। हालांकि उनकी बोलिंग की काबिलियत को ध्यान में रखते हुए कोई भी टीम उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका दे सकती है।
नोट – अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी का कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ है और न ही वह आईपीएल 2025 से बाहर हुए हैं। इस वजह से अभी यह तीनों खिलाड़ी किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बने हैं। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होकर या किसी अन्य कारणों की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होता है तो उसे मौका मिल सकता है।