BCCI central contract: बीसीसीआई ने साल 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. इस बार बीसीसीआई ने ये कॉन्ट्रैक्ट 34 खिलाड़ियों को दिया है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए बीसीसीआई और कोच की सहमति होती है कि किस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देना है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract) एक पैमाना है जिससे पता चलता है कि इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है
इन श्रेणियों में दिया जाता हैं BCCI central contract
ग्रेड ए प्लस- इसमें तीनो फॉर्मेट खेलने वाले और दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी जाती है. इस श्रेणी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल है.
ग्रेड ए- इस ग्रेड में उभरते हुए सुपरस्टार खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते है. इस ग्रेड में दो फॉर्मेट खेल रहे खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है.इसमें दो फॉर्मेट में प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की होने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है. इसमें शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.
ग्रेड बी- इसमें दो फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को जगह दी जाती है. इसमें वो खिलाड़ी शामिल होते हैं जिनकी एक फॉर्मेट में जगह पक्की होती है जबकि दूसरे में भी खेल लेट है. इसमें श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी शामिल है.
ग्रेड सी- इसमें नए खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. वो खिलाड़ी जो इंडिया के लिए खेलना शुरू करते है उनको इस ग्रेड में रखा जाता है.
BCCI central contract में होने के बाद भी नहीं पाएंगे 2027 वर्ल्ड कप
ऋतुराज गायकवाड़- आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सी ग्रेड में शामिल किया गया है, लेकिन उनके टीम इंडिया में आने के चांस बहुत कम है. क्योंकि टीम इंडिया के पास ओपनर्स की भरमार है और वो अच्छा भी कर रहे है इसलिए ऋतुराज की टीम इंडिया में जगह बनती हुई नहीं दिख रही है. ऋतुराज गायकवाड़ इस समय चोटिल चल रहे है और वो आईपीएल 2025 से भी बाहर हो गए है.
ऋतुराज गायकवाड़ के अब टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे लगभग बंद दिख रहे है. गायकवाड़ ने इस आईपीएल की शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वो उसको बरकरा नहीं रख पाए और अब तो बाहर हो हो गए है. पहले ही उनसे आगे कई बल्लेबाज चले गए थे जिसकी वजह से उनका टीम इंडिया के लिए खेलना मुश्किल है. यशस्वी जायसवाल को भी इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है.
रजत पाटीदार- आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए नवेले कप्तान रजत पाटीदार को भी इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी गयी है. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर चल रही है. रजत ने इस बार कप्तानी से काफी इम्प्रेस किया है लेकिन उनकी बल्लेबाजी से इस बार कोई खास प्रदर्शन नहीं आया है.
रजत पाटीदार मध्यक्रम के बल्लेबाज है लेकिन इस जगह पर टीम इंडिया के पास कई विकल्प है जिनकी हालिया फॉर्म भी अच्छी है इसलिए उनको मौका नहीं मिल सकता है. टीम इंडिया के पास मध्यक्रम में राहुल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज है जिसकी वजह से इनको मौका मिलना मुश्किल है.
ईशान किशन- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एक बार फिर से वापसी हो गयी है. ईशान किशन को पिछले साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर गयी थी जहाँ पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा था जिसके बाद उनकी टीम मैनेजमेंट से लड़ाई हो गयी थी जिसके बाद वो दौरा बीच में ही छोड़कर चल आये थे.
ईशान किशन ने उसके बाद आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी थी और उन्होंने उसके लिए घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया गया था, जिसके चलते उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था लेकिन उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमबैक करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उनकी इंडिया ए के लिए मौका दिया गया था अहन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और उसके चलते उनकी टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो गयी है.
लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो सकती है. इस आईपीएल में उनका बल्ला बिलकुल शांत है और वो रन बनने के लिए संघर्ष कर रहे है. टीम इंडिया के पास इस समय काफी अच्छे विकेटकीपर है इसलिए उनकी वापसी मुश्किल है.
इन खिलाड़ियों मिला हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
A+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रित बुमराह, रवीन्द्र जड़ेजा
ए ग्रेड: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
बी ग्रेड: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर
सी ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।