Non-veg : खाना हर किसी को पसंद होता है। किसी को वेज पसंद होता है, तो किसी को नॉनवेज पसंद होता है। कई लोग नॉनवेज खाने को इस तरह से देखते हैं मानो कि वह खाने की चीज नहीं है। लेकिन कई ऐसे होते हैं जो बिना नॉनवेज के रह नहीं पाते हैं। उन्हें वेज खाना घास-फूस लगता है। ऐसे ही कुछ भारतीय टीम में भी हैं।
सबकी अपनी-अपनी पसंद है, लेकिन भारतीय टीम में तीन ऐसे मौजूदा भारतीय खिलाड़ी हैं जो नॉनवेज खाने के बिना रह नहीं सकते हैं, जो नॉनवेज खाने के सबसे बड़े दीवाने हैं, और वहीं वेज खाने को वो मुंह भी नहीं लगाते। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो तीन मौजूदा भारतीय खिलाड़ी जो नॉनवेज को मानते हैं सबसे बढ़िया खाना।
ये हैं वो तीन खिलाड़ी
मोहम्मद शमी
इस सूची में सबसे पहला नाम आता है तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का। मोहम्मद शमी नॉनवेज के बड़े वाले शौकीन हैं। उनके एक दोस्त ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वह रोजाना मटन खाते हैं, यानी कि बिना मटन के मोहम्मद शमी का एक दिन भी नहीं जाता है। मोहम्मद शमी मटन के इतने बड़े शौकीन हैं कि वह एक या दो पीस नहीं, बल्कि रोजाना किलो में मटन खाते हैं। अब जाहिर सी बात है कि तेज दौड़ने के लिए उन्हें भारी-भरकम प्रोटीन चाहिए, जो वो नॉनवेज खाकर पूरा करते हैं और फिर सामने बल्लेबाजों को चित कर देते हैं।
ऋषभ पंत
सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का। ऋषभ पंत ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया। चोट लगने के बावजूद वो टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप ऋषभ पंत को वेज खाने वाला समझते हैं, तो आप बिल्कुल गलत हैं। ऋषभ पंत नॉनवेज के बड़े शौकीन हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत का फेवरेट खाना बटर चिकन है, जो वह अक्सर खाते रहते हैं। नॉनवेज खाना देखकर ऋषभ पंत खुद को रोक नहीं पाते और बन जाते हैं नॉनवेज के बड़े वाले शौकीन।
श्रेयस अय्यर
सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर भी नॉनवेज के बड़े शौकीन हैं। बता दें, अय्यर टीम इंडिया के फिटेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। वो अक्सर जिम में दिखाई देते हैं और अपनी प्रोटीन को पूरा करने के लिए वो नॉनवेज का सहारा लेते हैं। अय्यर अपनी डाइट में चिकन, लैम्ब, मछली – सभी चीजें शामिल करते हैं। वहीं, इसके अलावा भी कई भारतीय खिलाड़ी हैं जो नॉनवेज को पसंद करते हैं, लेकिन ये तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो नॉनवेज के बिना एक पल नहीं रह सकते।
ये भी पढ़ें: करुण-शार्दूल बाहर बिश्नोई-चक्रवर्ती का डेब्यू, अफ्रीका और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्कॉड