गंभीर (Gambhir): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान पहले टेस्ट मुकाबले के लिए कर दिया गया है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। जबकि इस टेस्ट सीरीज से कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
जबकि पहली बार टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज यश दयाल को मौका मिला है। हालांकि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड ऐलान होने के बाद अब हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फैसले पर सवाल खड़े हो रहें हैं। तो चलिए जानतें हैं कि, भारत की बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की टीम देखते हुए समझ से परे हैं कोच गंभीर (Gambhir) के कौन से 3 फैसले …..
Gambhir के ये 3 फैसले हैं समझ से परे हैं!
1. ध्रुव जुरेल को खराब फॉर्म के बाद भी मौका
बता दें कि, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भले ही अपनी पहली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके चलते अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका मिला है। हालांकि, ध्रुव जुरेल अभी कुछ खास फॉर्म में नहीं चल रहें हैं।
क्योंकि, दलीप ट्रॉफी 2024 में उनका प्रदर्शन पहले मुकाबले में बेहद ही खराब रहा है। क्योंकि, पहले मुकाबले की दोनों पारियों में जुरेल महज 2 रन ही बना पाए हैं। जबकि इससे पहले उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ भी सीरीज में मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
2. ईशान किशन को नहीं मिला मौका
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। लेकिन ईशान ने अभी हाल ही में बुच्ची बाबु टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और बेहतरीन शतक लगाया था। लेकिन इसके बाद भी ईशान किशन को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है। जिसके चलते गंभीर का यह फैसला कुछ भारतीय फैंस के समझ से परे हैं।
3. मुकेश कुमार को नहीं मिला मौका
पिछली टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में मुकेश कुमार को मौका मिला था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मुकेश कुमार को मौका नहीं मिला है।
उनकी जगह टीम में यश दयाल को मौका मिला है। हालांकि, मुकेश कुमार का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रहा है और उन्होंने 3 मैचों में 25 की औसत से 7 विकेट झटके हैं। जबकि दलीप ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा रहा है।