Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Pakistan Super League खेल रहे ये 3 विदेशी खिलाड़ी, लेकिन बोले ‘IPL ही हैं दुनिया की नंबर-1 लीग….’

IPL
IPL

IPL का 18वां सत्र खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग को भी आयोजित किया जा रहा है और इस लीग में वो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो IPL की नीलामी में नहीं बिके थे।

इस दौरान जब IPL की नीलामी में न बिकने वाले खिलाड़ियों से पाकिस्तान सुपर लीग में पूछा गया कि, IPL  और PSL में कौन सी लीग बेहतर है तो इन्होंने IPL को ही सर्वश्रेष्ठ लीग का दर्जा दिया है। पाकिस्तान सुपर लीग के ऊपर IPL को चुनने के बाद अब इन खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है।

इन खिलाड़ियों ने IPL को बताया सर्वश्रेष्ठ लीग

These 3 foreign players are playing Pakistan Super League, but said 'IPL is the world's number-1 league...'
These 3 foreign players are playing Pakistan Super League, but said ‘IPL is the world’s number-1 league…’

सैम बिलिंग्स

इंग्लिश खिलाड़ी सैम बिलिंग्स IPL में हिस्सा ले चुके हैं और इन्होंने कई सत्रों तक चेन्नई का ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। इनसे जब दोनो ही लीग के बारे में पूछा गया तो इन्होंने कहा कि, आप क्या चाहते हैं कि, मैं कोई मूर्खतापूर्ण जवाब दूँ कि, IPL बेहतरीन लीग नहीं है। मौजूदा समय में IPL दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है और हमारी कोशिश रहती है कि हम इस लीग में खेलते हुए दिखाई दें।

जेसन होल्डर

कैरिबियाई खिलाड़ी जेसन होल्डर से भी IPL और PSL में कौन सी लीग बेहतर है इसका सवाल पूछा गया और इन्होंने इस सवाल का मजेदार जवाब दिया है। इन्होंने कहा कि, मैं हमेशा से ही इस लीग में खेलने के लिए इच्छुक रहता हूँ और जब तक मैं इस टूर्नामेंट में खेला हूँ खूब इन्जॉय किया हूँ और मैं इस सीजन मिस कर रहा हूँ। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होंने राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के लिए खेला है।

सिकंदर रजा

पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी सिकंदर रजा भी IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं और इनसे जब यही सवाल किया गया तो इन्होंने कहा कि, मुझे पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना पसंद है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि, IPL में कोई खराबी है। मैं कोशिश करता हूँ कि, IPL में हिस्सा लेता रहूँ और वहाँ पर बेहतरीन खेल दिखाता रहूँ।

इसे भी पढ़ें – MI या SRH नहीं बल्कि ये हैं वो टीम जो सबसे पहले ठोक सकती 300 रन, नंबर-1 से लेकर 7 तक सभी विस्फोटक बल्लेबाज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!